कम बजट में जो एसयूवी जैसी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. टाटा की एक छोटी गाड़ी ऐसी है, जिसमें पूरी तरह एसयूवी वाली खूबियां है. इस कार में एसयूवी की तरह एक पावरफुल इंजन और 181 मिमी का जबरदस्त ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है.
इंडिया में इस समय ऊंची वाली गाड़ियों यानी SUVs की जबरदस्त डिमांड है. इसकी वजह से शानदार स्पोर्टी और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस है. एसयूवी की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स काफी आगे हैं. टाटा की नेक्सॉन और पंच को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि, इनके फुल फीचर्स वाले मॉडलों की कीमत थोड़ी ज्यादा है, जो कई लोगों के बजट से बाहर हो जाती हैं. (फोटो साभार: tata motors)
कम बजट में एक दमदार गाड़ी खरीदने वालों का ड्रीम पूरा करने के लिए टाटा की एक कार बाजार में मौजूद है. इस कार का नाम टाटा टियागो एनआरजी (Tata Tiago NRG) है. यह रेगुलर हैचबैक टाटा टियागो का ही एक ऊंचा मॉडल है. कार का डिजाइन स्पोर्टी और मजबूत है. इसमें एसयूवी की तरह ग्राउंड क्लीयरेंस भी है. (फोटो साभार: tata motors)
इस कार के बेस मॉडल की कीमत 6.62 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जो दिल्ली में करीब 7.50 लाख रुपये ऑन-रोड तक जाती है. टियागो के मुकाबले इस कार में काफी स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल जाता है. ग्लोबल NCAP ने भी कार सेफ्टी के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग से नवाजा है. कार में 5 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है. (फोटो साभार: tata motors)
टाटा टियागो एनआरजी में 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिल जाता है. यह इंजन 84 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 113 एनएम का टार्क पैदा करने के लिए जाना जाता है. इस इंजन को फाइव-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है. (फोटो साभार: tata motors)
टियागो एनआरजी के बाहरी हाइलाइट्स में आगे और पीछे फॉक्स सिल्वर कलर की स्किड प्लेट, चारों ओर प्लास्टिक बॉडी-क्लैडिंग, 15-इंच स्टाइल वाले स्टील व्हील्स, बूट लिड पर ब्लैक क्लैडिंग, एक रियर व्यू कैमरा, रूफ रेल्स, बी-पिलर्स और सी-पिलर्स जैसे डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं. यह मॉडल 4 कलर में उपलब्ध है, जिसमें फॉरेस्टा ग्रीन, स्नो व्हाइट, फायर रेड और क्लाउडी ग्रे शामिल हैं. (फोटो साभार: tata motors)
इस कार के इंटीरियर में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मैनुअल एसी, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पियानो-ब्लैक इंसर्ट के साथ सेंटर कंसोल जैसी सुविधाओं देखने को मिल जाती हैं. (फोटो साभार: tata motors)
इसके अलावा इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, चारकोल ब्लैक इंटीरियर थीम, नई फैब्रिक सीट्स और वेलकम फंक्शन के साथ ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम भी हैं. मॉडल में 181mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है, जो Tiago से 11mm ज्यादा है. (फोटो साभार: tata motors)
मजेदार बात ये भी यह कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन के साथ मौजूद है. पेट्रोल के साथ कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी से चलाने पर करीब 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिल जाता है. (फोटो साभार: tata motors)
4 दिन के अंदर 2 बैठकें...सरकार ने पहलवानों को कुछ यूं मनाया, इन वादों पर बन गई बात!
WTC Final: रोहित शर्मा ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, नंबर-1 गेंदबाज पिला रहा पानी, फिर न रह जाएं हाथ खाली!
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, बिना 1 भी गेंद खेले रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी भी छूट गए पीछे