नई दिल्ली. कौन अपने पूरे परिवार या दोस्तों के साथ एक ही कार में पिकनिक मनाना या फिर सैर पर जाना नहीं चाहता. लेकिन 7 सीटर कारों को कई बार लोग अपने कम बजट के चलते नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन अब मार्केट में ऐसी 7 सीटर कारें भी मौजूद हैं जो आपको 10 लाख रुपये से भी कम में मिलेंगी. आइये आपको बताते हैं कौन सी हैं ये कारें और कितनी है इनकी कीमत.
Mahindra Bolero: इस लिस्ट में हमने पहले नंबर पर महिंद्रा की बोलेरो क्लासिक को रखा है. इस एक प्रॉपर एसयूवी होने के साथ ही फैमिली कार के तौर पर भी इस्तेमाल की जाती है. किसी भी तरह के रास्ते हों बोलेरो का आज तक कोई मुकाबला नहीं आया है. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 9.53 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
Mahindra Bolero Neo: लिस्ट में दूसरे नंबर पर बोलेरो के ही नए मॉडल निओ को जगह दी गई है. कारण है एक शानदार इंटीरियर और फीचर्स से लोडेड होने के साथ ही इसमें बोलेरो की ताकत भी है. ये भी एसयूवी कैटेगरी में ही आती है. कार वैसे भी बहुत अफोर्डेबल है. इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 9.47 लाख रुपये एक्स शोरुम में अवलेबल है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
Renault Triber: रेना की अफोर्डेबल एमयूवी में से एक ट्राइबर 7 सीटर होने के साथ ही स्पेस के मामले में भी जबर्दस्त है. फैमिली कार हो या फिर टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी, ट्राइबर हर जगह पर फिट बैठती है. कार की लंबाई 4 मीटर से कम है लेकिन इसका हैडरूम काफी अच्छा है. कार की कीमत भी सिर्फ 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. (फोटो साभार रेनो)
Maruti Suzuki Ertiga: बजट कारों की बात हो और मारुति का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता. 7 सीटर कारों की कैटेगरी में कंपनी की एमयूवी अर्टिगा का कोई मुकाबल नहीं है. पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में आने वाली अर्टिगा शानदार फैमिली कार है. इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है. (फोटो साभार मारुति)
Kia Carens: किआ ने वैसे तो अपनी कई कारें बाजार में उतारीं और वे सभी हिट रही हैं लेकिन कंपनी की एक ऐसी कार है जो तेजी से पॉपुलर हो रही है. ये है कारेंस. कार लुक्स में तो शानदार है ही, साथ ही इसमें फीचर्स भी कमाल के मौजूद है. हाल ही में लॉन्च हुआ इसका नया मॉडल लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. कारेंस 10 लाख रुपये के आसपास आपको मिल जाएगी. (फोटो साभार किआ)
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!