Home / Photo Gallery / auto /top 5 suvs sold in india nexon nexon creta punch brezza venue best car under 10 lakh

Nexon से लेकर Creta तक, ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 5 SUVs

भारत में अब हैचबैक कारों के मुकाबले SUVs की मांग काफी बढ़ने लगी है. Nexon ने कुछ सबसे लोकप्रिय छोटी कारों जैसे Alto और WagonR को भी पीछे छोड़ दिया और पिछले महीने भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है. अगर आप भी SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां देश में बिकने वाली टॉप 5 SUVs के बारे में जान लीजिए.

01

Tata Nexon नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है. पिछले महीने इसकी 15,871 यूनिट्स बिकी हैं. वर्तमान में मार्जिन के हिसाब से यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इसकी बिक्री करीब 60 फीसदी बढ़ी है. Nexon की सफलता के पीछे श्रेय का एक हिस्सा इसके इलेक्ट्रिक अवतार Nexon EV को भी जाना चाहिए, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. (ta...

02

SUVs कैटेगरी में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai की प्रमुख Creta है. पिछले महीने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा को पिछले महीने 13,321 ग्राहकों ने खरीदा है. पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान एसयूवी की बिक्री में 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. उम्मीद की जा रही है कि कोरियाई कार निर्माता नई जनरेशन क्रेटा को अगले साल किसी समय भारत लाएंगे. (Hyundai)

03

अपने छोटे आकार के बावजूद Punch एसयूवी भारतीय सड़कों पर सबसे लोकप्रिय कारों में से एक साबित हुई है. टाटा मोटर्स ने पिछले महीने पंच की 12,131 यूनिट बेची और यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. Citroen C3 में एक नया प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद टाटा पंच की बिक्री में तेजी आई है.  (tata motors)

04

नई पीढ़ी की ब्रेजा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इस साल की शुरुआत में टॉप पॉजिशन से नेक्सन को कुछ समय के लिए पीछे छोड़कर धमाकेदार वापसी की है. हालांकि, अब यह बिक्री के मामले में एसयूवी के बीच चौथे स्थान पर आ गई है. इस साल अगस्त में लॉन्च होने के बाद से तीसरे महीने में नवंबर में मारुति सुजुकी ने ब्रेजा की 11,324 यूनिट बेची. (Maruti Suzuki)

05

अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी ब्रेज़ा के तुरंत बाद एक नए अवतार में लॉन्च की गई 2022 वेन्यू एसयूवी अभी तक उतनी सफल नहीं रही है. हुंडई ने पिछले महीने वेन्यू एसयूवी की 10,738 यूनिट बेची, जो ब्रेजा से थोड़ी कम है. वेन्यू और ब्रेजा दोनों के लिए लंबा वेटिंग पीरियड ने भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के बीच अहम पॉजिशन बनाने में रुकावट पैदा की है. (hyundai)

  • 05

    Nexon से लेकर Creta तक, ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 5 SUVs

    Tata Nexon नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है. पिछले महीने इसकी 15,871 यूनिट्स बिकी हैं. वर्तमान में मार्जिन के हिसाब से यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इसकी बिक्री करीब 60 फीसदी बढ़ी है. Nexon की सफलता के पीछे श्रेय का एक हिस्सा इसके इलेक्ट्रिक अवतार Nexon EV को भी जाना चाहिए, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. (tata motors)

    MORE
    GALLERIES