कार खरीदने से पहले ज्यादातर लोग इसकी रफ्तार और फीचर्स पर ध्यान देते हैं. हमारे देश की सड़कों पर अधिक माइलेज देने वाली कारें देखने को मिलती है. इनकी कीमत लग्जरी और स्पोर्ट्स कार के मुकाबले काफी कम होती है. परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने के लिए लोग बजट कारें खरीदते हैं. युवाओं के बीच बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और इसके साथ ही कई अन्य कंपनियों की कारें प्रचलित है. इन्हीं में से तीन ऐसी कारें हैं जिसकी कीमत 45 से 60 लाख रुपये के बीच है. इनकी गिनती सबसे कम कीमत वाली लग्जरी कारों में होती है. फीचर्स के साथ ही लुक के मामले में भी यह कई अन्य कार को टक्कर देती है.
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की कीमत 46.86 लाख रुपये है. यह कुल चार वेरिएंट और तीन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. इसमें सबसे टॉप मॉडल बीएमडब्ल्यू 330 IM स्पोर्ट है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों से चलती है. 1998 सीसी को पेट्रोल इंजन होने के कारण ये 258 पीएस की पावर के साथ अधिकतम 400 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है.
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 190 पीएस के साथ अधिकतम 400 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. ये दो टच स्क्रीन सिस्टम और ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही लाइव कॉकपिट फीचर्स से लैस है.
Mercedes Benz E Class किंग बैक सीट के अनुभव के लिए काफी शानदार है. ई क्लास किफायती कीमत पर आने वाली एक शानदार लग्जरी कार है. ऑल-न्यू ई-क्लास का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन है, जो बैकसीट में लिमोसिन का अनुभव देता है. कार की कीमत 59.08 लाख रुपये से शुरू होती और 1.5 करोड़ रुपये तक जाती है.
Mercedes-benz c-class की कीमत 55 लाख रुपए से शुरू होती है. ये सी200, सी220डी और सी300डी वेरिएंट्स में उपलब्ध है. पेट्रोल और डीजल दोनों के साथ ही से चला सकते हैं. 2 लीटर डीजल इंजन के साथ यह 200 पीएस और अधिकतम 440 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. वहीं पेट्रोल इंजन पर यह 204 पीएस के साथ अधिकतम 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इसमें 8 नहीं बल्कि 9 ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिय...
हमारे देश में Jeep Wrangler की कीमत की शुरुआत 57.83 लाख रुपये से होती है. वहीं टॉप मॉडल की कीमत लगभग 60.35 लाख रुपये है. ये कार अनलिमिटेड और रुबिकॉन ये दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस ऑफ रोडर कार में 5 लोगों को बैठने के लिए सीटें दी गई है. इसके अलावा 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ये 268 पीएस की पावर और अधिकतम 400 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इसमें आठ स्पीड गियर बॉक्स दिए गए ह...