Home / Photo Gallery / auto /cng cars from maruti tata and toyota altroz punch hyryder brezza

आ रही हैं 4 नई CNG Car, चेक करें आपके लिए कौन सी है बेस्ट, देखें इनके लुक्स

नई दिल्ली. ऑल्टरनेट फ्यूल और खासकर सीएनजी कारों की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में मारुति सजुकी ने एक रिपोर्ट जारी कर भी बताया था कि उसकी कुल कारों का 70 प्रतिशत हिस्सा सीएनजी कारों का बिक रहा है. ऐसे में कंपनियां भी लगातार सीएनजी लैस मॉडल्स को लॉन्च करने में लगी हुई हैं. आइये आपको बताते हैं आने वाले समय में कौन सी नई 4 सीएनजी कारें मार्केट में आ रही है और आपके लिए कौन सी होगी बेस्ट....

01

Altroz CNG: टाटा ने ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक अल्ट्रॉज का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था. कार में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर रेवट्रॉन इंस्पायर्ड एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. कंपनी ने सीएनजी में कार के कई वेरिएंट लॉन्च किए हैं. कार की खासियत इसका माइलेज होगी और ये एक किलो सीएनजी में 28 किमी. की रेंज देगी. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

02

Punch CNG:टाटा ने ऑटो एक्सपो के दौरान ही अपनी छोटी नेक्सॉन कही जाने वाली माइक्रो एसयूवी पंच का भी सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था. कार में ‌ट्विन सिलेंडर सिस्टम था जिसके चलते इसमें 60 लीटर की क्षमता थी. वहीं दोनों सिलेंडरों को कार में ऐसे फिट किया गया है कि बूट स्पेस को बिल्कुल भी नुकसान नहीं हुआ है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये एक किलो सीएनजी में 29.8 किमी. की रेंज देगी.

03

Toyota Urban Cruiser Hyryder: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई टोयोटा हाईराइडर का भी सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. ये कार विटारा और ब्रिजा की तरह ही पावरट्रेन पर बेस्ड होगी. टोयोटा ने कार का माइल्ड हाईब्रिड, पावर हाईब्रिड और सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कार का माइलेज 1 किलो सीएनजी पर 26 किमी. का रहेगा.

04

Brezza CNG: मारुति ब्रिजा का भी सीएनजी वेरिएंट ऑटो एक्सपो के दौरान ही पेश किया गया था. कार में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. सीएनजी वेरिएंट में भी आपको माइल्ड हाईब्रिड इंजन मिलेगा. ये 1.5 लीटर 4 सिलेंडर के 15 इंजन होगा. हालांकि सीएनजी बेस्ड होने के कारण इसकी पावर और टॉर्क कुछ कम होगा. माइलेज की बात की जाए तो ये भी 26.3 किमी. प्रति किलो सीएनजी का माइलेज देगी.

  • 04

    आ रही हैं 4 नई CNG Car, चेक करें आपके लिए कौन सी है बेस्ट, देखें इनके लुक्स

    Altroz CNG: टाटा ने ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक अल्ट्रॉज का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था. कार में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर रेवट्रॉन इंस्पायर्ड एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. कंपनी ने सीएनजी में कार के कई वेरिएंट लॉन्च किए हैं. कार की खासियत इसका माइलेज होगी और ये एक किलो सीएनजी में 28 किमी. की रेंज देगी. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

    MORE
    GALLERIES