Home / Photo Gallery / auto /delage d12 is a mix of fighter jet and f1 car see pictures of this unique car nodss

Fighter Jet और F1 कार का मिक्स है DELAGE D12, देखें इस अनोखी गाड़ी की तस्वीरें

साल 1927 और ग्रां प्री के सभी ईवेंट्स को अपने नाम किया था DELAGE 15 S 8 ने. ये वो कार थी जिसने सुपरकार्स की दुनिया को बदल कर रख दिया था. डेलेज कंपनी की इस कार ने तहलका मचा दिया था. साल 1927 में मचा वो तहलका अब तक जारी है. और अब दुनिया की फास्टेस्ट रोड लीगल कार DELAGE D12 – 2022 के साथ कंपनी मैदान में है. ये कार फाइटर जेट और फॉर्मूला वन रेसिंग कार के डिजाइन से इंस्पायर्ड है और केवल 2.4 सैकेंड में 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी ने इसके दो मॉडल बाजार में उतारे हैं, एक ट्रैक डिजाइन है क्लब और दूसरा नॉर्मल रोड डिजाइन है जीटी. आइये जानें इस कार की और क्या हैं खासियत....

01

कार में डेलेज का ही बनाया हुआ A 7.6 लीटर का V12 इंजन है. ये इंजन हाईब्रिड है और ये खास प्रोग्राम्ड चिप से ऑपरेट होता है. ये इंजन 990 हार्स पावर की थर्मिक पावर देता है. यानि हाईब्रिड मोड पर इसकी पावर इतनी जनरेट होती है. वहीं टोटल पावर की बात की जाए तो ये 1100 हॉर्स पावर जनरेट करती है, जिसमें 110 एचपी प्योर इलेक्ट्रिक पावर है. जो इसे बाकि v12 इंजनों से कहीं अलग खड़ा करता है.

02

इस खास कार का सस्पेंशन भी खास है. इसमें फॉर्मूला 1 कार से इंस्पायर्ड हाई क्वालिटी कॉन्ट्रेक्टिव सस्पेंशन दिया गया है जो इसकी राइड को स्मूथ बनाने के साथ ही आपको एक फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठे होने का अहसास ‌दिलाएगा. साथ ही कंपनी ने पहली बार इसमें ब्रेक कूलिंग फाइबर व्हील्स दिए हैं. ये टेक्नोलॉजी हाई स्पीड कारों के लिए वरदान की तरह है जो तेज स्पीड में ब्रेकिंग के दौरान पैड्स के गर्म होने और डिस्क को नुकसान पहुंचाने की प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं और ब्रेक्स को ठंडा रखते हैं.

03

इस कार के डिजाइन का केवल इंस्पिरेशन ही फॉर्मूला 1 कार से लिया गया है बल्कि इसका आर्किटेक्चर और टेक्निकल स्पेसिफ‌िकेशंस भी वहीं हैं. इसका फ्रंट क्रैश बॉक्स और मोनोक्यू कार्बन फाइबर से बने हैं. वहीं इस गाड़ी के पूरे डिजाइन को ओवरलुक किया है जाने माने एफ 1 रेसर जैक्स विलेन्यूवे ने.

04

कार में 4 ड्राइव सैटिंग्स हैं. शहर में चलते समय गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रहेगी और इसमें फ्यूल का कंजम्पशन नहीं होगा. वहीं रोड़ पर चलते समय ये नॉर्मल हाईब्रिड मोड पर रहेगी. वहीं जब ये कार ट्रैक पर चलेगी तो ये हाईब्रिड ऑप्‍शन के साथ मैक्सिम पावर जनरेट करेगी. वहीं चौथा ऑप्‍शन है माय मिक्स ऑप्‍शन, इसमें ड्राइवर इंजन ऑडटपुट को खुद अपने हिसाब से सेट कर सकता है कि उसे हाईब्रिड पावर कितनी चाहिए और फ्यूल पावर कितनी. कार की इसके साथ टॉप स्पीड 360 किमी. प्रति घंटे तक जा सकती है.

05

ये कार फाइटर जेट के डिजाइन से भी इंस्पायर्ड है. इसके चलते इसमें सेंट्रल पोजिशनिंग सीट्स हैं. कार में कोई दरवाजा नहीं है बल्कि इसको कॉकपिट स्टाइल दी गई है. इसमें ड्राइवर के साथ एक और व्यक्ति सफर कर सकता है और दोनों आगे पीछे की सीट पर बैठते हैं. इससे गाड़ी का वजन सेंटर में डिस्ट्रीब्यट होता है और इसको परफेक्ट रोड ग्रिप मिलती है. गाड़ी का स्टीयरिंग भी फाइटर जैट की जॉयस्टिक जैसा ही है.

06

डेलेज कंपनी डी 12 की केवल 30 यूनिट्स ही बनाएगी और इस खास गाड़ी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि ये प्राइस इं‌डिया में टैक्स लगने के बाद काफी ज्यादा हो जाएगी और इसको यहां पर इंपोर्ट करना काफी महंगा पड़ेगा.

  • 06

    Fighter Jet और F1 कार का मिक्स है DELAGE D12, देखें इस अनोखी गाड़ी की तस्वीरें

    कार में डेलेज का ही बनाया हुआ A 7.6 लीटर का V12 इंजन है. ये इंजन हाईब्रिड है और ये खास प्रोग्राम्ड चिप से ऑपरेट होता है. ये इंजन 990 हार्स पावर की थर्मिक पावर देता है. यानि हाईब्रिड मोड पर इसकी पावर इतनी जनरेट होती है. वहीं टोटल पावर की बात की जाए तो ये 1100 हॉर्स पावर जनरेट करती है, जिसमें 110 एचपी प्योर इलेक्ट्रिक पावर है. जो इसे बाकि v12 इंजनों से कहीं अलग खड़ा करता है.

    MORE
    GALLERIES