कार के कंफर्ट की बात की जाए तो इसमें ईको प्रोसेस्उ लैदर सीट, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री डैशबोर्ड और सॉफ्ट टच मैटिरियल डोर ट्रिम्स होंगे. साथ ही डोर आर्मरेस्ट और सेंट्रल आर्मरेस्ट को भी स्पेशली डिजाइन किया गया है. कार में फ्लैट फ्लोर दिया गया है जिसके चलते बैक सीट पर तीन लोगों की सिटिंग आरामदायक रहेगी.
कार में फ्रंट ट्रंक, सेंट्रल स्लाइडिंग कंसोल के साथ ही स्लाइडिंग ग्लव बॉक्स दिया गया है जो अब तक इंडियन व्हीकल्स में देखने को नहीं मिला था. वहीं कार की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 72.6 kWh का बैटरी पैक है. इसकी मोटर 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. ये सिंगल चार्ज पर 631 किमी. का सफर तय कर सकती है. वहीं कार के साथ 350 किलोवॉट का अल्ट्रा फास्ट डीसी चार्जर आएगा जो इसे 18 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज कर सकता है.
कार में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है. साथ ही Bose का प्रीमियम साउंट सिस्टम दिया गया है. वॉइस असिस्टेंस, लोकेशन बेस्ड सर्विस, व्हीकल डायग्नॉस्टिक्स, 6 एयरबैग, वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम, ADAS और मंथली हेल्थ रिपोर्ट जैसे फीचर भी कार के साथ मिलते हैं. फिलहाल कंपनी ने इस प्रीमियम एसयूवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 30 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च हो सकती है. (सभी फोटो साभार ह्युंडई मोटर्स)
1 मैच से बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, खेलनी होगी बड़ी पारी, कोच और कप्तान हैं साथ!
1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं मात, लुक्स बना देते दीवाना
कौन है भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस? अक्षरा सिंह से लेकर रानी चटर्जी तक, एक फिल्म के लिए लेती हैं मोटी रकम