टेस्ला की मॉडल Y कार के बेस वेरिएंट की कीमत 34,190 डॉलर है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 42,190 डॉलर है. ये कार 3.5 सेकेंड में 0 से 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इस कार को सिंगल चार्ज में 303 मील तक चलाया जा सकता है. यदि इस कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो आप इस कार को 155 मील प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं.
Jaguar I-Pace Electric SUV 5 सीटर कार है. ये कार 4.8 सेकेंड में 100Km/h की स्पीड पकड़ सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 200Km/h है. इसके साथ ही Jaguar इस कार की 5 साल की रोड साइड गारंटी और 1,60,000 किलोमीटर चलने की गारंटी दे रही है.
Porsche Taycan- इस कार में कंपनी ने 79.2 kWh की बैटरी दी है जो इस कार को सिंगल चार्ज में 431 किलोमीटर तक दौड़ने की पावर देती है.
Mahindra eKUV100- इस कार में महिंद्रा ने 15.9kWh की बैटरी दी है. जो इस कार को सिंगल चार्ज में 147km तक का सफर करने की पावर देती है. वहीं इस कार की शुरुआती कीमत 8.25 लाख रुपये है.
Audi e-Tron- ये कार भारत में जून 2021 में लॉन्च होने वाली है. इस कार की भारत में कीमत करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं इस कार की बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है.
Tata Altroz Electric- टाटा की ये कार भारत में जून 2021 में लॉन्च होगी. इस कार की शुरुआती कीमत करीब 14 लाख रुपये के आसपास होगी. वहीं इस कार की बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार