Home / Photo Gallery / auto /electric scooter vehicles ev mobility ola okinawa government subsidy for battery two wheel...

सरकार का वो फैसला जिससे रुक गए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री के बढ़ते कदम, आपको हुआ ये नुकसान

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 में 10 लाख इकाइयों के बिक्री लक्ष्य से 20 प्रतिशत तक कम रह सकती है. उद्योग निकाय एसएमईवी ने कहा कि ऐसा मुख्य रूप से सरकार द्वारा लगभग 1,100 करोड़ रुपये की सब्सिडी रोके जाने के कारण होगा.

01

सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने कहा कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 2022 में लगभग छह लाख इकाई रही है. (Ather Energy)

02

इस दौरान तीन प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई2डब्ल्यू) विनिर्माताओं हीरो इलेक्ट्रिक, ओला और ओकिनावा ने पहली बार एक लाख वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार किया. इन तीन कंपनियों ने ई2डब्ल्यू बाजार पर अपना दबदबा बनाए रखा और कुल बाजार हिस्सेदारी के 50 प्रतिशत से अधिक पर इनका कब्जा रहा. (फोटो साभार: Ather Energy)

03

एसएमईवी ने कहा कि 2022 में ई2डब्ल्यू उद्योग का प्रदर्शन लगभग छह लाख इकाइयों की बिक्री के साथ सकारात्मक है, लेकिन यह नीति आयोग और कई अन्य अनुसंधान एजेंसियों के अनुमानों के मुकाबले कम है. (फोटो साभार:canva)

04

एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक बिक्री लगभग पांच लाख इकाई रही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान बिक्री नीति आयोग के अनुमानों से 20 प्रतिशत कम रह सकती है. नीति आयोग ने 2022-23 में 10 लाख इकाई बिक्री का अनुमान जताया है. (फोटो साभार: (lmlemotion.com)

05

वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर 'विडा वी1' की ग्राहकों को सप्लाई शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा कि ब्रांड के पहले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बेंगलुरु में सप्लाई की गई. इसके बाद जयपुर और दिल्ली में आपूर्ति शुरू होगी.(News18 File)

  • 05

    सरकार का वो फैसला जिससे रुक गए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री के बढ़ते कदम, आपको हुआ ये नुकसान

    सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने कहा कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 2022 में लगभग छह लाख इकाई रही है. (Ather Energy)

    MORE
    GALLERIES