हुंडई ग्रैंड i10 की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है. अगस्त में Hyundai Grand i10 पर अलग अलग डीलर्स के पास तक़रीबन 75,000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट कैश या एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल सकता है.
एक ऑफिसियल रिपोर्ट के अनुसार रेनॉलट्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster पर करीब 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट 100PS और 85PS पर उपलब्ध है. कस्टमर्स को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए डीलर्स के बजाय सीधे कॉर्पोरेट ऑफिस में संपर्क करना होगा
हौंडा की कम्पैक्ट एसयूवी बाजार में कोई खास करिश्मा करने में असफल रही है. फ़िलहाल हौंडा अपने BR-V मॉडल्स पर 100,000 तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. अगर आपको भी इंतज़ार था इस मौके का तो यह मौका हाथ से निकलने न दीजिये.
जर्मन कंपनी फोक्सवैगन भी इस डिस्काउंट की रेस में कहीं पीछे नहीं है. वॉक्सवैगन पोलो कारों में तक़रीबन 60,000 रुपयों का डिस्काउंट उपलब्ध है. फोक्सवैगन पोलो मॉडल को बाजार में सुजुकी बलेनो और हुंडई इलीट i20 ने करारी टक्कर दी है, लेकिन ये बिक्री के मामलें में काफी पीछे रह गई है.
हौंडा की कॉम्पैक्ट सीडान Honda Amaze जो दो इंजन और दो गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है. सीडान अपने केबिन स्पेस और माइलेज के लिए मुख्य रूप बाजार में जानी जाती है. फ़िलहाल बाजार में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Dzire और Hyundai Xcent से है. यह बाजार में तक़रीबन 75,000 रूपए तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.