कार कंपनी होंडा (Honda Cars India) अपनी कई मॉडल्स पर सितंबर में 2.50 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. अगस्त में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 7,509 यूनिट्स को बेचा था. साल-दर-साल के आधार इसमें 9.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, माह-दर-माह के लिहाज से इसमें 39.49 फीसदी का इजाफा रहा है. अब सितंबर महीने में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए यह कंपनी ग्राहकों को शानदार आॅफर्स की पेशकश कर रही है. कंपनी अब Honda Amaze, Honda WR-V और Honda Civic पर ये आॅफर्स दे रही है. आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में...
Honda Amaze (पेट्रोल/डीजल) - होंडा अमेज पर आपको कुल 27,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है. अगर कोई कस्टमर अपनी कार एक्सचेंज करता है तो उन्हें चौथे और पांचवें साल की एस्टेंडेट वारंटी मिलेगी. इसकी कीमत 12 हजार रुपये तक है. इसके अलावा कार एक्सचेंज पर 15 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. अगर ग्राहक कार एक्सचेंज नहीं करता है तो भी उन्हें चौथे और पांचवें साल के लिए उन्हें 12 हजार रुपये की एक्सटेंडेट वारंटी मिलेगी. इसके अलावा 3 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा.
वर्तमान में होंडा अमेज की कीमत 6.10 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये के बीच है. इंजन ऑप्शन के तौर पर ग्राहकों को 1.2-लीटर, i-VTEC पेट्रोल (90PS and 110Nm) और 1.5-litre, i-DTEC डीजल (100PS and 200Nm) का विकल्प मिल रहा है.
Honda WR-V (पेट्रोल/डीजल) - इस कार पर आपको कुल 20 हजार रुपये तक का ऑफर मिल सकेगा. नई होंडा WR-V पर सितंबर 2020 में 20 हजार रुपये का कैश डिस्कांउट मिल रहा है.
कंपनी ने इसी साल जुलाई में WR-V की नई मॉडल को लॉन्च किया ह, जिसकी कीमत राजधानी दिल्ली में 8.50 लाख से लेकर 11 लाख रुपये तक की है. इस कार के पावर जेनरेशन विकल्प की बात करें तो 1.2-लीटर, i-VTEC (पेट्रोल/डीजल) (90PS and 110Nm) और 1.5-लीटर, i-DTEC डीजल (100PS and 200Nm) का विकल्प मिलेगा.
Honda Civic (पेट्रोल/डीजल) - होंडा सिविक पर आपको 2.5 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है. होंडा सिविक पेट्रोल पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि डीलज इंजन मॉडल पर यह डिस्काउंट 2.50 लाख रुपये का तक का है.
राजधानी दिल्ली में होंडा सिविक की कीमत 17.94 लाख रुपये से लेकर 22.35 लाख रुपये तक है. इसमें आपको 1.8-लीटर, i-VTEC पेट्रोल इंजन (141PS and 174Nm) के साथ CVT ऑटोमेटिक का भी विकल्प मिलेगा. डीजल वैरिएंट 1.6-litre, i-DTEC टर्बो डीजल मिल (120PS and 300Nm) है.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस