हुंडई ने इस एसयूवी को sportiness लुक दिया है. जिसके लिए इस एसयूवी में wide grille flanked दिए है. जो हवा के प्रवाह को सुनिश्चित करते है. वहीं इस एसयूवी में आपको हैंडलाइट में 3 मोड़ मिलेंगे जो daytime running lights, low और high beams होंगे.
बेयोन एसयूवी में 10.25 इंच के डिजिटल क्लस्टर और 10.25 इंच के एवीएन मिलेगा. वहीं इसमें एलईडी एंबियंट लाइटिंग भी है जो फ्रंट पैसेंजर फुट एरिया, डोर वेल और फ्रंट डोर पुल हैंडल एरिया के साथ-साथ सेंटर कंसोल के नीचे स्टोरेज एरिया में इंटीग्रेटेड है. साथ ही इस एसयूवी में आपको 8 इंच डिस्प्ले ऑडियो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ मिलेगा.
बेयोन एसयूवी 4,180 मिमी लंबी, 1,775 मिमी चौड़ी और 1,490 मिमी ऊंची है. इसमें 2,580 मिमी का व्हील बेस है और यह 15-इंच स्टील पहियों 16- या 17-इंच मिश्र धातु पहियों के साथ उपलब्ध होगा. वहीं बेयोन एसयूवी में 411 लीटर का बूट स्पेस भी है.
हुंडई बेयोन कई सेमी-ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा जो लेन फॉलो असिस्ट (एलएफए) वाहन को अपने लेन में केंद्रित रखने के लिए, फॉरवर्ड कॉलिजन-अवॉयडेंस असिस्ट (एफसीए) को अलार्म बजाने और टक्कर को रोकने के लिए ब्रेक लगाने के लिए फीचर्स मिलेंगे.
ये एसयूवी आपको तीन कलर में मिलेगी. जिसमें भी काले, गहरे-हल्के भूरे और गहरे भूरे और हरे रंग होंगे.