Hyundai car discount offers in November 2020: दिवाली पर हुंडई की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो सस्ते में घर लाया जा सकता है. हुंडई अपनी कई कारों पर 1 लाख रुपये तक के फायदे दे रही हैं.
नई दिल्ली. अगर इस दिवाली पर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है. क्योंकि हुंडई अपनी कई कारों पर बड़े ऑफर्स दे रही हैं. कंपनी (Hyundai car discount offers in November 2020) की जिन कारों पर इस पेशकश का फायदा लिया जा सकता है, उनमें Aura, Grand i10, Grandi10 Nios, Elite i20, Elantra और Santro शामिल हैं. हुंडई का यह ऑफर 30 नवंबर 2020 तक ही लागू है.
Hyundai Motors ने अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार हुंडई आई20 की थर्ड जेनरेशन ऑल न्यू हुंडई आई 20 भारत में लॉन्च कर दी है. All New Hyundai i20 में आपको पेट्रोल और डीजल फ्यूल ऑप्शन के 24 वेरियंट्स मिलेंगे. नई हुंडई आई20 के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 6.79 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये है. अगर बात करें डीजल वेरियंट की कीमत की तो 8.20 लाख रुपये से शुरू होकर 10.60 रुपये तक है. इसे Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे ट्रिम लेवल में लॉन्च किया गया है, जिसके अलग-अलग फीचर्स वाले 24 वेरियंट्स हैं. आइए जानते हैं नए ऑफर्स के बारे में...
हुंडई मोटर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवंबर ऑफर के तहत सबसे ज्यादा फायदा हुंडई एलांट्रा पर मिल रहा है. इस कार की खरीद पर 1 लाख रुपये तक के फायदे लागू हैं.
इसके बाद एलीट i20 है, जिसके साथ 75000 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है. इसी तरह ग्रैंड i10 पर 60,000 रुपये तक, Aura की खरीद पर 30,000 रुपये तक, सैंट्रो पर 45,000 रुपये तक और ग्रैंड i10 नियोस पर 25,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं.इन्हें मिल रहे स्पेशल ऑफर-इसके अलावा हुंडई मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल ऑफर्स की पेशकश कर रही है. हुंडई की Xcent, Verna, Venue, Creta, Tucson और Kona Electric पर फायदों की पेशकश नहीं की जा रही है.
नई वाली हुंडई आई20 को 6 मोनोटोन और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ है. इसमें रियर व्यू कैमरा, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं. इस कार में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो ब्लू लिंक कनेक्टेड हैं.
टीम से हुआ बाहर, BCCI ने फिर कॉन्ट्रैक्ट छीना, अचानक एंट्री और अब WTC Final में कंगारुओं से लड़ रहा
अजिंक्य रहाणे ने हासिल की खास उपलब्धि, टेस्ट करियर में पूरे किए 100 कैच, किस भारतीय ने पहले किया यह कारनामा?
गर्मी में ऑयली स्कैल्प से हो रही है परेशानी, 6 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, बाल भी बनेंगे स्मूद और शाइनी