Home / Photo Gallery / auto /hyundai ioniq 5 ev bookings open launch date electric vehicle electric car

Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग इस दिन से होगी शुरू, सिंगल चार्ज में चलेगी 480 किमी

हुंदै मोटर इंडिया जल्द ही देश में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के लिए बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी. Hyundai Ioniq 5 कोना के बाद कोरियाई कंपनी की दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा और एक जो अपनी इलेक्ट्रिक महत्वाकांक्षाओं को मजबूती से स्थापित करने की संभावना है.

01

Hyundai Ioniq 5 पहले से ही कई पश्चिमी देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ई-जीएमपी या इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर पर बनी Ioniq 5 को दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. RWD या AWD कॉन्फ़िगरेशन दोनों में 58 kWh और 72.6 kWh बैटरी पैक हैं. (hyundai motors)

02

Hyundai Ioniq 5 की रेंज मोटे तौर पर अंदर बैटरी पैक पर निर्भर करती है. छोटे 58 kWh बैटरी पैक के साथ Ioniq 5 लगभग 385 किलोमीटर की रेंज दे सकती है, जबकि 72.6 kWh बैटरी पैक के साथ यह लगभग 480 किलोमीटर रेंज दे सकती है. (hyundai motors)

03

खास बात यह है कि इसे 350 kW DC फास्ट चार्जर से 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि भारत में इसे कौन से बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा. (hyundai motors)

04

Ioniq 5 के अंदर काफी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें 12.3 इंच का HD टचस्क्रीन मुख्य डिस्प्ले, दूसरा 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ और लेदर की सीटें देखने को मिल सकती हैं. (hyundai motors)

05

बाहरी रूप से भी यह किसी भी अन्य हुंडई मॉडल से अलग दिखती है. इसका डिजाइन में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और एलईडी टेल लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप शामिल हैं. इसके अलावा यूरोप में 2021 मॉडल को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. (hyundai motors)

06

एक बार आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के बाद Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 के साथ-साथ Volvo XC40 Recharge को टक्कर देगी. हुंदै इसे इन कारों की तुलना में किफायती कीमत पर लॉन्च करने की कोशिश करेगी. किआ ने EV6 की कीमत ₹60 लाख से शुरू होती है. (hyundai motors)

  • 06

    Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग इस दिन से होगी शुरू, सिंगल चार्ज में चलेगी 480 किमी

    Hyundai Ioniq 5 पहले से ही कई पश्चिमी देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ई-जीएमपी या इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर पर बनी Ioniq 5 को दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. RWD या AWD कॉन्फ़िगरेशन दोनों में 58 kWh और 72.6 kWh बैटरी पैक हैं. (hyundai motors)

    MORE
    GALLERIES