आमतौर पर वाहन मालिकों की यह शिकायत रहती है कि कंपनियां जितनी माइलेज बताती हैं, गाड़ी एक लीटर तेल में उतना चलती नहीं है. हालांकि, कंपनियां कुछ टर्म एंड कंडिशन्स के साथ अपनी गाड़ी की माइलेज बताती हैं. इनमें से अधिकतर को पूरा करना मुश्किल भी नहीं होता. अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी गाड़ी भी शानदार माइलेज देगी.
पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. ईंधन की कीमतों में वृद्धि की वजह से कार चलाना अब हर किसी की जेब पर बहुत भारी पड़ने लगा है. इसलिए सब चाहते हैं कि उनकी गाड़ी ज्यादा माइलेज दे. लेकिन, हर कोई अपनी गाड़ी से अधिकतम माइलेज नहीं ले पाता. इसके पीछे खराब ड्राइविंग से लेकर गाड़ी की सही देखभाल न करने जैसे कई कारण हैं. आज हमको पांच टिप्स बताएंगे जिनको फॉलो करके आप अपनी गाड़ी की माइलेज को जबरदस्त तरीके से बढ़ा सकते हैं.
समय पर सर्विसिंग : सर्विसिंग का माइलेज पर बहुत असर पड़ता है. सर्विसिंग के लिए निर्धारित किलोमीटर पूरा होने पर सर्विस जरूर कराएं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे गाड़ी की माइलेज तो कम होती ही है, साथ ही गाड़ी के इंजन में खराबी आने की संभावना भी बढ़ जाती है. सर्विसिंग में इंजन ऑयल बढि़या ही डलवाएं. ऐसा इंजन ऑयल न डलवाएं जो रिकमेंडिड नहीं है.
सही गियर में चलाएं : कार के ईंधन की खपत आपकी ड्राइविंग पर बहुत हद तक निर्भर करती है. रफ कार चलाने पर कार की माइलेज कम हो जाती है वहीं अगर आप आराम से गाड़ी चलाते हैं तो कार कम तेल खाती है. गाड़ी का गियर हमेशा आराम से बदलें और स्पीड के हिसाब से गियर लगाएं. ऐसा न हो की कम गति में आप बड़े गियर में गाड़ी चला रहे हैं और ज्यादा स्पीड में छोटे गियर में. इससे इंजन पर दबाव पड़ता है तो ईंधन की खपत ज्यादा होती है.
भारी एक्सेसरीज से बचें : कुछ लोग गाड़ी में भारी एक्सेसरीज लगवाते हैं. गाड़ी जितनी भारी होगी, ईंधन की खपत उतनी ही ज्यादा होगी. इसलिए हैवी बंफर और अन्य अनावश्यक चीजों को न लगवाएं और अगर लगवा रखी हैं तो उन्हें हटा दें. (फोटो साभार : इंडियामार्ट)
सही टायर का चुनाव : गाड़ी में निर्धारित साइज के टायर ही लगवाएं. कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग कार को आकर्षक बनाने के लिए उसमें ज्यादा बड़े टायर लगा लेते हैं. इससे इंजन पर दबाव पड़ता है और गाड़ी कम माइलेज देती है. इसके अलावा टायरों में एयर प्रेशर भी मानकों के अनुसार रखें. अगर हवा कम होगी तो कार ज्यादा ईंधन की खपत करेगी.
जरूरत के बिना AC न चलाएं : कार का AC इंजन पर काफी दबाव डालता है. एसी ऑन करते ही आवाज बदल जाती है और गाड़ी की पिक-अप भी स्लो हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि AC ऑन करते ही कार के इंजन पर दबाव ज्यादा बढ़ जाता है जिसे सहन करने के लिए उसे ज्यादा ईंधन की जरूरत होती है. ऐसे में माइलेज कम हो जाएगी. इसलिए अगर तेल बचाना है तो जरूरत पर ही एसी चलाएं.
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक