कार्तिक के कार कलेक्शन में स्पोर्ट्स कार मैकलैरन जीटी भी है. फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद इस कार को फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें गिफ्ट किया था. इस कार की कीमत करीब 3.72 करोड़ रुपये है. कार्तिक पहले इंडियन हैं जिसके पास ये लग्जरी स्पोर्ट्स कार है. कार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी 8 इंजन है. इस कार की टॉप स्पीड करीब 327 किमी. प्रति घंटे की है.
लग्जरी और स्पोर्ट्स कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की पॉपुलर एसयूवी उरुस कैप्सूल भी कार्तिक आर्यन के पास है. ये कार उन्होंने 2021 में खरीदी थी. इस कार की कीमत 3.45 करोड़ रुपये है. इस कार में भी 4.0 वी 8 ट्विन टर्बो इंजन है. हालांकि इसकी टॉप स्पीड 305 किमी. प्रति घंटे की ही है. ये कार कार्तिक के अलावा रणवीर सिंह, जुनियर एनटीआर, रोहित शर्मा और कई अन्य सेलेब्रिटी के पास भी है.
Valentines Week में दिखना है गॉर्जियस? कृति सेनन के इन आउटफिट्स को करें ट्राई, पार्टनर हो जाएगा फिदा
IND vs AUS: कौन किसका है दुश्मन? विराट और पुजारा के सामने भारी पड़ सकता है अश्विन का टक्करी
धोनी का करियर फिनिश, विराट कोहली का खेल 'खत्म', रोहित शर्मा के नाम पर होने जा रहा है धांसू रिकॉर्ड
एक ने ठोका T20 में 3 शतक, दूसरे के नाम ट्रिपल सेंचुरी, नागपुर में 2 खिलाड़ियों का डब्यू डन!