किआ इंडिया ने जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 के लॉन्चिंग की घोषणा की है. किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि वह गअपने ग्राहकों के लिए अब तक का सबसे हाई-टेक किआ ला रहे हैं. उन्होंने बताया कि EV6 के साथ हम भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में एंट्री कर रहे हैं.
किआ EV6 में एक पैनोरमिक घुमावदार डिस्प्ले पैनल है. EV6 का बूट स्पेस 520 लीटर (वीडीए स्टैंडर्ड) है और पिछली सीटों को फोल्ड करने पर इसे 1,300 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा विकल्प, रिमोट कंट्रोल पार्किंग के साथ-साथ लेन फॉलो असिस्ट, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 2 सहित कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.
ऑल-इलेक्ट्रिक किआ EV6 को वैश्विक स्तर पर दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 58 kWh यूनिट और बड़ा 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है. कंपनी सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है. DC अल्ट्राफास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे केवल 18 मिनट में 350 kW और 73 मिनट में 50 kW तक यानी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
Garima Parihar PICS: सलवार-सूट पहन देसी अवतार में कहर ढा रहीं भोजपुरी स्टार पवन सिंह की को-स्टार
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा