किआ EV6 को दो अलग-अलग बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है. इसमें 58 kWh यूनिट और बड़ा 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है. कंपनी वैरिएंट के आधार पर सिंगल चार्ज पर अधिकतम 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है. इसके अलावा, इसे केवल 18 मिनट में 350 kW DC अल्ट्राफास्ट चार्जर का उपयोग करके और 73 मिनट में 50 kW DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
किआ EV6 के 58 kWh बैटरी-स्पेक मॉडल में 170 hp सिंगल-मोटर और RWD लेआउट या 235 hp डुअल-मोटर और AWD लेआउट हो सकता है. बड़ा 77.4 kWh बैटरी पैक भी दो वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है, एक 229 hp सिंगल-मोटर RWD के साथ और एक 325 hp डुअल-मोटर AWD ड्राइवट्रेन के साथ. इसके अलावा, डुअल-मोटर सेट-अप और AWD के साथ टॉप-स्पेक GT वेरिएंट 585 hp की शक्ति और 740 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है.
कब हुई थी प्लेट टेक्टोनिक की शुरुआत जहां से शुरू हो सका पृथ्वी पर जीवन
Photos: 400 साल में बदली अल्मोड़ा की तस्वीर, अब ऐसा दिखता है शहर
Prachi Singh Pics: सामंथा के 'Oo Antava' लुक से भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह ने मचाया हल्फा! फ्लॉन्ट किया ऐब्स
घर में लक्ष्मी को आने से रोकती हैं आपकी ये 6 आदतें, जानें धन पर क्या कहती है चाणक्य नीति