Kia Motors अपनी SUV किया सोनेट (Kia Sonet) लॉन्च कर दी है. इस SUV ने मार्केट में आने से पहले ही अपना दबदबा बना लिया और लोगों के दिल पर राज करनी लगी. सिर्फ दो महीने में ही इस गाड़ी की 50000 यूनिट बुक हो चुकी हैं. कंपनी के लिए ये एसयूवी गेमचेंजर साबित हो रही हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस छोटी SUV में ऐसा क्या खास जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं इसकी खासियत...
4. इंजन- Kia Sonet में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर व 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई हैं. डीजल इंजन विकल्प 1.5 L CRDi WGT और 1.5 L CRDi VGT हैं. दोनों इंजन बीएस6 कंप्लायंट हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा. साथ में 6 स्पीड इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT) टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है.
तमिलनाडु में तैयार होंगे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
अमेरिका-फिनलैंड की टेक्नोलॉजी से बने पीएम आवास योजना के मकान, पीएम मोदी चेन्नई में करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर
कपिल सिब्बल ने भी छोड़ा साथ, कांग्रेस पार्टी से 3 महीने में इन 5 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा