मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी के 5-डोर वर्जन को भारत में पेश किया जाएगा. कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार के इंडिया-स्पेक मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है. नई 5-डोर जिम्नी कार को भारत में कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. भारतीय बाजार में प्रवेश करने पर यह कार Mahindra Thar और Force Gurkha ऑफ-रोडर SUVs को टक्कर देगी. मारुति जिम्नी 5-डोर वर्जन में फाइव-ट्विन स्पोक अलॉय व्हील डिजाइन दिया गया है. साथ ही इस कार का बंपर भी थोड़ा बड़ा होने वाला है. इस कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें पुराना 1.5 लीटर 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलेगा. (साभार ओवरड्राइव)
मारुति सुजुकी एक नई एसयूवी पर काम कर रही है. इस कार की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है. इस कार का नाम बलेनो क्रॉस हो सकता है. क्रॉसओवर कार अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में डेब्यू कर सकती है. इस कार को आधिकारिक तौर पर फरवरी के महीने में भारत में लॉन्च किया जाएगा. नई बलेनो क्रॉस में स्लोपिंग रूफलाइन और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा. इस कार का फ्रंट ग्रिल मौजूदा बलेनो से थोड़ा बड़ा और चौड़ा होगा. इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे.बलेनो क्रॉस में रेक्ड विंडशील्ड, चंकी बंपर और बूट लिड इंटीग्रेटेड स्पॉइलर है. (फोटोः ओवरड्राइव)
हुंडई पहले से ही इंडोनेशिया और थाईलैंड सहित एशियाई बाजारों में कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्टेड मॉडल को बेच रही है. अब इस कार को भारतीय वाहन बाजार में पेश किया जाने वाला है. नया मॉडल कई नए अपडेटेड फीचर्स पेश करेगा. यह कार ऑटो एक्सपो 2023 में भी डेब्यू कर सकती है. क्रेटा कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी भी है. कंपनी इस कार का फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च कर क्रेटा की बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है. (फोटो ओवरड्राइव)
Mahindra Thar SUV भारत में बहुत लोकप्रिय है. अब कंपनी इस कार का नया लॉन्ग व्हीलबेस 5 डोर वर्जन पेश करने जा रही है. थार के 5-डोर वर्जन को अक्सर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस कार को जल्द ही बाजार में पेश किया जा सकता है. नया मॉडल पिछली सीट के यात्रियों के लिए अधिक स्थान प्रदान करता है. इस कार को अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा सकता है. थार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑफ-रोडर एसयूवी है. उम्मीद की जा रही है कि इस कार के 5-डोर वर्जन की बिक्री सेमी अर्बन और रूरल एरिया में ज्यादा होगी. (फोटो साभार महिंद्रा)
सफारी-स्कॉर्पियो भुलाने पर मजबूर करेगी ये गाड़ी! धांसू लुक और लग्जरी फीचर्स से लैस, चिंता में पड़ीं कंपनियां
बॉलीवुड की 5 सुपरहिट जोड़ियां, फिल्मों में जब-जब साथ आईं, बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर हैं ये 5 शाकाहारी फूड, मछली को देते हैं टक्कर, नियमित डाइट में करें शामिल
इतने सस्ते दाम में 8GB RAM मिलना तो नामुमकिन है, पहली सेल में आज ऐसा ऑफर कि हर कोई खरीदने लगा