क्या आपने भारत की सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार देखी है? इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें दो नहीं बल्कि तीन टायर हैं. कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 3 लाख रुपए हो सकती है. आइये जानते हैं तीन टायर वाली इस इलेक्ट्रिक कार में क्या खास फीचर्स हैं...
इस इलेक्ट्रिक कार में दो ही लोग सवारी कर पाएंगे. इस कार के तीन वैरियंट लॉन्च किए गए हैं जो कि R3 Pure, R3 Current और R3 Bolt हैं. इनमें से दो मॉडल का माइलेज 80 किलोमीटर और तीसरे का 120 किलोमीटर होगा. अगले स्लाइड में पढ़िये किसने बनाई है ये इलेक्ट्रिक कार
इस इलेक्ट्रिक कार को मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Strom Motors ने बनाया है. उपभोक्ता इस साल के आखिर तक इन इलेक्ट्रिक कारों को खरीद सकते हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसके लिए कई प्री-ऑर्डर भी ले लिए हैं.
इस इलेक्ट्रिक कार में दो टायर आगे और एक पीछे है. यह इलेक्ट्रि कार 17.4 bhp की पावर और 48Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है. अगली स्लाइड में पढ़िए कितने घंटे में फुल चार्ज होती है ये कार..
यह इलेक्ट्रिक कार 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. अगर आप फास्ट चार्जिंग की मदद लेगें तो यह दो घंटे में ही चार्ज हो जाएगी. यह इलेक्ट्रिक कार ब्लू, नियन ब्लू, रेड एंड ब्लैक के चार ऑप्शन मिलेंगे. मनोरंजन के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 7 इंच का टचस्क्रीन लगाया गया है जो कि वॉयर कंट्रोल पर काम करता है. यानी आप इसे वॉयस कमांड देकर चला सकते हैं. इस इलेक्ट्रि कार में पार्किंग के लिए कैमरा भी लगा हुआ है.
भारत का वो कानून जिसे हटाने की सालों से हो रही है सिफारिश, जानें क्या है AFSPA
नौकरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम का हिट फॉर्मूला, हर घंटे कमा सकते हैं 2 हजार रुपए!
मोदी के Digital India से इनको हुआ बड़ा मुनाफा, आप भी घर बैठे ऐसे करें मोटी कमाई!
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत और लग्जीरियस ट्रेनें, जिनका सफर कभी भुलाए न भूले...