होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India- HMSI) ने 180-200 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में नई हॉर्नेट 2.0 (Hornet 2.0) के साथ शुरुआत की है. Hornet 2.0 मोटरसाइकिल की कीमत 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) से शुरू होती है. डिजिटल माध्यम का उपयोग करते हुए कंपनी का 2020 का यह पहला लॉन्च है.
हॉर्नेट 2.0 (Hornet 2.0) सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल, पेटल डिस्क ब्रेक (Petal Disc Brakes) से लैस है. इस सेगमेंट की पहली बाइक हॉर्नेट 2.0 में गोल्डन अपसाइड डाउन (Golden Upside Down- USD) फ्रंट फोर्क भी मिलता है.
Hornet 2.0 4 रंगों- Pearl Igneous Black, Matte Sangria Red Metallic, Matte Axis Grey Metallic और Matte Marvel Blue Metallic में उपलब्ध होगी.
बाइक में नया पावरफुल व इफीशिएंट PGM-Fi सिस्टम के साथ 184cc BSVI PGM-FI HET इंजन दिया गया है. इंजन 17.03 hp पावर और 16.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है. इंजन के साथ पिस्टन कूलिंग जेट भी दी गई है.
Hornet 2.0 6 साल के वॉरंटी पैकेज के साथ आ रही है. इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 3 साल की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल है. Hornet 2.0 का लुक मस्क्युलर व स्पोर्टी है. HMSI के एमडी, प्रेसिडेंट व सीईओ आत्सुशी ओगाता ने कहा कि अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी व थ्रिलिंग परफॉरमेंस के साथ नई Hornet 2.0 युवा मोटरसाइलिस्ट के बीच नया बेंचमार्क बनाने के लिए तैयार है. यह भारत में कस्टमर्स की विस्तृत रेंज को कवर करते हुए होंडा के नए युग के पोर्टफोलियो एक्सपेंशन की शुरुआत है.
Hornet 2.0 के फ्रंट में 110mm व रियर में 140mm ज्यादा चौड़े ट्यूबलेस टायर दिए गए है. इसमें नया फुली डिजिटल निगेटिव लिक्विड क्रिस्टल मीटर डिस्प्ले है जैसे पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, बैटरी वोल्टमीटर आदि.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस