नई दिल्ली. हर इंडस्ट्री की तरह ऑटो इंडस्ट्री को भी कोरोना वायरस की मार झेलनी पड़ी है. इसको देखते हुए महिंद्रा ने अपने अलग-अलग मॉडल की गाड़ियों में इस महीने के अंत तक छूट देने का निर्णय लिया है. बिक्री बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कम्पनी ने यह फैसला लिया. नई महिंद्रा थार और KUV100 NXT पर किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जा रही है. महिंद्रा की गाड़ियों पर कैशबैक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट छूट आदि शामिल है. जिन गाड़ियों पर यह फायदा दिया जा रहा है, उनके बारे में आप यहाँ जान सकते हैं.
महिंद्रा Alturas G4-इस गाड़ी पर 2.20 लाख रूपये का कैश डिस्काउंट है. इसके अलावा 50000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 16000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है. ऑफ़र के तहत 20000 रुपये की कीमत की एक्सेसरीज भी देने का प्रावधान है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-स्कॉर्पियो S5 पर 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट है. इसके अलावा 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है. कम्पनी इस गाड़ी के लिए 10000 रुपये कीमत की एक्सेसरीज भी दे रही है. अन्य मॉडल पर 25000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट है.
महिंद्रा XUV300-इस गाड़ी के पेट्रोल और डीजल के दो वेरिएंट हैं जिन पर अलग-अलग ऑफ़र हैं. पेट्रोल वेरिएंट पर 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर है. डीजल मॉडल पर 10000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. इसके अलावा इसमें 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है.
महिंद्रा बोलेरो-इस गाड़ी में 6500 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है.
महिंद्रा XUV 500-इस गाड़ी के W9 और W11 मॉडल पर 13000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का ऑफर है. इसके अलावा 9000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये की एक्सेसरीज भी शामिल है. W5 और W7 मॉडल्स पर 12000 कैश डिस्काउंट और 30000 रुपये एक्सचेंज ऑफ़र है. इनमें 9000 रूपये कॉपोरेट डिस्काउंट भी है.
महिंद्रा Marazzo-इस गाड़ी पर 10000 रुपये कैश डिस्काउंट है और 15000 रुपये एक्सचेंज ऑफर है. इसमें 6000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये कीमत की एक्सेसरीज भी ऑफ़र की जा रही है. M2 वेरिएंट पर अतिरिक्त 2000 रुपये कैश डिस्काउंट है.