कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से अल्टुरस जी 4 को हटा लिया है. महिंद्रा ने इस एसयूवी की बुकिंग और बिक्री भी बंद कर दी है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार मार्केट कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए इस कार की बिक्री को अगले आदेश तक होल्ड कर दिया गया है. गौरतलब है कि अल्ट्रॉस उम्मीद के मुताबिक बाजार में कुछ खास नहीं कर सकी थी.
महिंद्रा ने इस सितंबर में इस कार का एक और मॉडल लॉन्च किया था. फुली लोडेड इस वेरिएंट की कीमत 30.68 लाख रुपये थी. इस वेरिएंट को फोर बाई टू पेश किया गया था और इसमें कई खास फीचर्स भी दिए गए थे. लेकिन इसकी बुकिंग उम्मीद के अनुसार नहीं हो सकी. अब डीलरशिप से इस कार को हटा दिया गया है और इसकी बिक्री पूरी तरह से बंद है.
सहेली के पति को कैसे दिल दे बैठीं कृतिका, अरमान मलिक से शादी पर आज भी मिलते हैं ताने, रहती हैं बहनों जैसे
दूसरे पर पानी गिराना होता है गुडलक, हैपी बर्थडे कहने को मानते हैं अपशकुन! दुनिया में ऐसे भी हैं अंधविश्वास
सनी लियोनी से मिया खलीफा तक, बोल्डनेस में साउथ एक्ट्रेस ने इन्हें भी छोड़ा पीछे, बाथरूम में किया ये काम!
Blockbuster: 'बॉर्डर' रिलीज के बाद सेना में भर्ती हुए लड़के, डायरेक्टर को मिली धमकियां, कमाई थी हैरतअंगेज