Mahindra XUV400: महिंद्रा ने कुछ ही दिन पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को लॉन्च किया है. इसकी बुकिंग 26 जनवरी से शुरू हुई है. मजेदार बात यह है कि 5 दिन के भीतर ही कार की बुकिंग 10 हजार पार हो गई है. इसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी की टक्कर में उतारा गया है.
महिंद्रा एक्सयूवी400 को थार, एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो-एन और बोलेरो नियो जैसी पॉपुलर कारों की तरह ग्राहकों से रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने कहा है कि 10 हजार कारों की डिलीवरी पूरा करने में उसे करीब 7 महीने का वक्त लगेगा. (फोटो: Mahindra)
XUV400 कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV भी है. शुरुआती 5,000 बुकिंग के लिए इसके दो वेरिएंट की एक्स-शोरूम की कीमत ₹16 लाख और ₹19 लाख थी. ये कीमतें अब और बढ़ सकती हैं. (फोटो: Mahindra)
Mahindra XUV400 को सैटिन कॉपर के ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ दो वेरिएंट और पांच कलर में उतारा गया है, जिसमें आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू का ऑप्शन है. (फोटो: Mahindra)
Mahindra XUV400 में दो बैटरी विकल्प हैं और इसकी रेंज 456 किलोमीटर है. इसका बूट स्पेस 378 लीटर है. इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 सीटर पैसेंजर कैपेसिटी के साथ आती है. छोटी बैटरी के सात इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 375km है. (फोटो: Mahindra)
इलेक्ट्रिक कार 50kW डीसी फास्ट चार्जर भी मिलता है, जिससे सिर्फ 50 मिनट 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 7.2kW एसी चार्जर से 6.5 घंटे और3.3kW घरेलू चार्जर से 13 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. (फोटो: Mahindra)
महिंद्रा का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार महज 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है. रफ्तार के मामले में एसयूवी किसी से कम नहीं है. (फोटो: Mahindra)
इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ सात इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, सिंगल-पैन सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं. (फोटो: Mahindra)
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला Tata Nexon EV Prime और Tata Nexon EV Max से है, जबकि Hyundai Kona Electric और MG ZS EV का किफायती विकल्प भी है. (फोटो: Mahindra)