महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी700 एसयूवी भारत में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. अब कंपनी की प्रमुख एसयूवी अब दक्षिण अफ्रीका में तहलका मचाने के लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका में Mahindra XUV700 की कीमत 479,999 लाख दक्षिण अफ्रीकी रैंड (लगभग ₹22.48 लाख रुपये) से शुरू होकर 559,999 रैंड (लगभग ₹26.45 लाख रुपये) तक जाती हैं.
भारत में जहां एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है, वहीं दक्षिण अफ्रीकी बाजार में SUV को केवल 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन के साथ ही बेचा जाएगा. (Mahindra)
टर्बो पेट्रोल मोटर दक्षिण अफ्रीका में उसी स्पेसिफिकेशन में उपलब्ध है, जैसे भारतीय बाजार में है. इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने पर 197 बीएचपी और 380 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है. दक्षिण अफ्रीका में ऑफर पर कोई मैनुअल गियरबॉक्स नहीं है. (Mahindra)
एक्सयूवी700 तीन वेरिएंट्स एएक्स5 (पांच सीटर), एएक्स7 और एएक्स7 एल (लक्जरी) में उपलब्ध है और इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, 18 इंच के अलॉय व्हील, इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 10.25 इंच की दोहरी स्क्रीन समेत कई फीचर्स हैं. (Mahindra)
Mahindra XUV700 में पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर 3D Sony साउंड सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी है. वॉयस कमांड, वायरलेस चार्जिंग, लेवल 1 ADAS, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay और भी बहुत कुछ है. (Mahindra)
Mahindra SUV भारत में निर्मित होने वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे 5 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है. मॉडल एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक समेत कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है. (Mahindra)