अक्टूबर की शुरुआत के साथ अब फेस्टिव सीजन भी करीब आ गया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. लेकिन, अब यह बाजार धीरे-धीरे फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है. कार कंपनियों को अब फेस्टिव सीजन से उम्मीद है और वो इसकी तैयारी में जुट चुके हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने कई मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान कर चुकी है. आइए जानते हैं इन ऑफर्स और डिस्काउंट्स के बारे में...
Maruti Alto 800: Maruti Suzuki Alto 800 एंट्री लेवल मॉडल है और कंपनी ने इसे BS6 अवतार में पेश कर दिया है. आपको इस गाड़ी में पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट मिलेगा. मारुति इस कार पर अधिकतम 41,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 21,000 रुपेय का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इसके अलावा कॉरपोरेट बोनस के तौर पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी.
Maruti Celerio: सेलेरियो हैचबैक छोटी कारों में सबसे पॉपुलर है. कंपनी ने इसे भी BS6 इंजन को लॉन्च कर दिया है. इसमें भी आपको पेट्रोल और सीएनजी इंजन चुनने का विकल्प होगा. इसके लिए मैनुअल ओर AMT गियरबॉक्स का विकल्प है. मारुति सेलेरियो पर 28,000 रुपये की छूट दे रही है. इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ओर 5,00 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
Maruti Eeco: मारुति सुजुकी ने Omni van को बंद कर दिया है. अब इसकी जगह Eeco ने ले ली है. BS6 इंजन वाली इस कार में पैसेंजर और कार्गो वर्जन के तौर पर तैयार किया गया है. इसमें भी पेट्रोल और CNG का विकल्प मिलेगा. इसपर आपको 38,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें से 13,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कारॅपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Maruti S-Presso: मारुति की यह माइक्रो एसयूवी बाजार में टाटा टियागो और रेनॉ क्विड को टक्कर देती है. कंपनी ने इसे भी पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में पेश किया है. इसेमं आपको मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकलप मिलेगा. इसपर आपको 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा.
Maruti WagonR: Maruti WagonR को 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स आॅप्शन के साथ मिल रही है. Maruti WagonR भी आपको पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्प के साथ मिलेगी. कंपनी इसपर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Maruti Swift: मिड-साइज हैचबैक में सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. कंपनी इसे केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध करा रही है. Maruti Swift पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ओर 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है.
Maruti Dzire: हाल ही में कंपनी ने इस एक छोटा सा बदलाव किया है. अब यह भी BS6 इंजन के साथ उपलब्ध है. हालांकि, कंपनी ने इसका डीज़ल इंजन वैरिएंट को बंद कर दिया है. इसपर 14,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इसके अलावा आपको 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Maruti Brezza: हाल ही में मारुति ने ब्रेजा का पेट्रोल इंजन वज़र्न लॉन्च किया था जोकि BS6 आधारित है. यह भी मैनुअल और 4 स्पीड एटी गियरबॉक्स विकल्प मिलता है. इसपर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. मारुति इस पर 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दे रही है.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा