कंपनी के अनुसार इस कार को बनाने के लिए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. जो इसके वजन को कम करने के साथ ही इसको तेज रफ्तार देता है. हालांकि इसके डिजाइन और कार्बन फाइबर के चलते ही कार की कीमत में इजाफा हो गया है. वहीं इसकी रूफ केवल 11 सेकेंड में फोल्ड हो जाती है. कार में फ्रंट बंपर को एग्रेसिव लुक दिया गया है. वहीं साइड स्कर्टिंग को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया गया है.
Mclaren 765 LT Spider में 4.0 लीटर ट्विन चार्ज वी 8 इंजन है. इसमें 7 स्पीड सीक्वेंशियल ऑटो ट्रांसमिशन है. कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 330 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं ये कार केवल 2.8 सेकेंड में 100 किमी. की स्पीड पकड़ती है. कार में फुल टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है जो इसे लाउड करने के साथ ही जबर्दस्त पिकअप देने में मदद करता है.
इंडिया में अपनी कार को लॉन्च करने के साथ ही मैकलेरन ने मुंबई में अपना पहला डेडिकेटेड सर्विस सेंटर भी खोला है. कंपनी के अनुसार इंडिया का मार्केट सुपरकार्स के लिए ग्रो कर रहा है और ऐसे में वे इसका फायदा उठाना चाहते हैं. दुनिया भर में अपनी सुपर कार्स और रेसिंग कार्स के लिए फेमस मैकलेरन के इंडिया में ऑथोराइज्ड डीलर इंफिनिटी कार्स हैं. (सभी फोटो साभार ओवरड्राइव)
घर में है Smart TV! यह 1 चीज लगाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान
पति जय मेहता संग कियारा-सिद्धार्थ को आशीर्वाद देने पहुंचीं जूही चावला, वायरल हो रही फोटो, इतने बजे होंगे फेरे
Bride Groom News: नई नवेली दुल्हन को घर के बजाय कॉलेज लेकर पहुंचा दूल्हा, ड्रेस कोड बना अड़चन, फिर...
कौन है साउथ की वो हसीना? जिस पर शादीशुदा होकर भी आया आमिर खान के भांजे का दिल, झेल चुकीं ये विवाद