Home / Photo Gallery / auto /nissan magnite on road price review tata punch kia sonet hyundai venue tata nexon maruti s...

6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!

Nissan Magnite: यदि आपका बजट कम है और आप 6 लाख रुपये तक कार खरीदना चाहते हैं. एसयूवी स्टाइल आपकी पहली पसंद है तो आपकी ये चाहत भी पूरी होने जा रही है. निसान मैग्नाइट ऐसी ही कम बजट वाली बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी है. कार के फीचर्स भी बेहतरीन हैं और कंफर्ट भी कमाल का है.

01

निसान ने अपनी सबसे छोटी क्रॉसओवर एसयूवी मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में भारत में लॉन्च किया था. यह एसयूवी ढेर सारे फीचर्स और चार वेरिएंट के साथ आती है.

02

इसमें दो पेट्रोल इंजन और 2 ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं. मैग्नाइट 5 डुअल-टोन और चार सिंगल पेंट कलर में उपलब्ध है. इसमें कंपनी एक टेक पैक भी देती है, जिसमें एक जेबीएल साउंड सिस्टम, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और एक एयर प्यूरीफायर जैसे तीन एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते हैं.

03

यह क्रॉसओवर एसयूवी J-शेप के डीआरएल के साथ एलईडी डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल के नीचे एलईडी फॉग लैंप से लैस है. पैनल के सबसे निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग है. साथ ही निसान ने फंक्शनल रूफ रेल्स भी दी हैं.

04

एसयूवी 16-इंच के एलॉय व्हील, रियर डिफॉगर, पार्किंग सेंसर के साथ रियर-व्यू कैमरा जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं. निसान कार के अंदर डार्क कलर का इंटीरियर और सीटों के लिए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिल जाती है.

05

कार में बहुत सारे स्टोरेज कंपार्टमेंट भी हैं जैसे कप और बोतल होल्डर, 10 लीटर का ग्लव बॉक्स और सेंटर आर्मरेस्ट स्टोरेज. इसमें चमड़े से लिपटा स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें ऑडियो, वॉयस असिस्टेंट, क्रूज फंक्शन और टेलीफोन कंट्रोल स्विच हैं.

06

कार में 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसमें निसान को फिफ्टी फीचर्स और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी सात इंच का डिस्प्ले है.

07

कार ईबीडी के साथ 2 एयरबैग और एबीएस मिल जाते हैं. इसके अलावा, इसमें एंटी-रोल बार, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसी फीचर्स भी हैं.

08

निसान मैग्नाइट एक 999cc के पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है, जबकि 999cc टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को या तो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है.

09

निशान मैग्नाइट की कीमत 5.97 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती और 10.79 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. हालांकि, कार की ऑन रोड कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

  • 09

    6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!

    निसान ने अपनी सबसे छोटी क्रॉसओवर एसयूवी मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में भारत में लॉन्च किया था. यह एसयूवी ढेर सारे फीचर्स और चार वेरिएंट के साथ आती है.

    MORE
    GALLERIES