निसान मैग्नाइट की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nissan.in/vehicles/new/magnite.html पर शुरू हो गई है. आप इस कार को 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते है. कंपनी ने इस कार को वाइट, रेड, सिल्वर, ब्राउन, ब्लैक, ब्लू/वाइट, रेड/ब्लैक और वाइट/ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. (फोटो सौजन्य से www.nissan.in)
न्यू निसान मैग्नाइट कार में कंपनी ने यूजर्स के कंफर्ट का अधिकतम ख्याल रखा है. इसके चलते निसान ने अपनी इस कार में 336L कार्गो का स्पेस दिया है. जिसमें आप वीकेंड पर जाने के दौरान काफी सामान आसानी से रख सकते हैं. (फोटो सौजन्य से www.nissan.in)
न्यू निसान मैग्नाइट की सबसे बड़ी ख़ासियत इसकी बैक सीट स्पेस की है. कंपनी ने इस कार में बैक सीट पर बैठ ने वाले लोगों के कंफर्ट का पूरा ख्याल रखा है. जिसके चलते न्यू निसान मैग्नाइट में आपको बैक सीट पर भरपूर स्पेस मिलेगा. (फोटो सौजन्य से www.nissan.in)
न्यू निसान मैग्नाइट में आपको स्मार्ट वॉच से कनैक्टिवटी के साथ 50 से अधिक फीचर्स मिलेंगे जैसे आपको इस कार में Advanced Drive Assist display, वायरलेंस कनैक्टिवटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले मिलेगा. वहीं इस कार में आपको पहली बार 360 डिग्री व्यू मॉनिटर भी मिलेगा. जिससे आप कार के अंदर से ही चारों ओर का व्यू आसानी से देख सकेंगे. (फोटो सौजन्य से www.nissan.in)
Nissan Magnite को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया हैं, जिनमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6,250rpm पर 71bhp की पावर और 3,500rpm पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का दूसरा इंजन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही कंपनी ने सुरक्षा के तौर पर इस कार में फ्रंट सीट एयर बैग भी दिए हैं. (फोटो सौजन्य से www.nissan.in)
इसके अलावा निसान मैग्नाइट में आपको भारतीय सड़को के अनुसार शानदार Hydraulic brake Assist भी मिलेगा. जिससे कि आप जरूरत के समय कार से अपना कंट्रोल न खोए. (फोटो सौजन्य से www.nissan.in)