देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में तब्दील हो रहा है. टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर बनाने वाली तमाम कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. कई स्टार्टअप कंपनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं. इस कड़ी में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओबेन ने भी अपनी पहली ई-बाइक Oben Rorr पेश की है.
Oben Rorr बाइक में परफॉर्मेंस और रेंज के लिए तीन राइडिंग मोड दिए गए है. इसमें हवॉक, सीटी और इको मोड शामिल हैं. यह बाइक फुल चार्ज में हवॉक मोड में 100 किमी, सीटी मोड में 120 किमी और इको मोड में 150 किमी का माइलेज देगी. ओबेन का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ओबेन रोर बाइक से 150 किमी का सफर तय किया जा सकता है.
अच्छी बारिश की कामना के लिये महाप्रसादी, 11 क्विंटल चूरमा बनाकर लोगों को जिमाया, देखें PHOTOS
मदुरै के मंदिर की हाथी का मोतियाबिंद ठीक करने के लिए थाईलैंड से पहुंचे डॉक्टर
Yamini Singh Pics: 'बाप रे बाप'! मोनालिसा के पति ने यामिनी सिंह संग शेयर की फोटो, एक्ट्रेस बोली-'आप बेस्ट हो'
शादी के बाद मौत के सफर पर निकला कपल, खतरनाक मालगाड़ी पर चढ़कर खिंचाई फोटो !