टाटा ने सितंबर में टियागो ईवी को लॉन्च किया था. उस समय कंपनी ने दावा किया था कि ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. कंपनी ने इस कार के बेस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 8.49 लाख रुपये रखी है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये है. इसका बेस मॉडल भी आपको काफी अच्छी रेंज देगा और एक फुल चार्ज पर ये कार 250 किमी. की रेंज देगी. (फोटो साभार: Tata motors)
देश की पहली इलेक्ट्रिक सेडान के तौर पर महिंद्रा ने 2016 में ही ई वेरिटो को लॉन्च कर दिया था. हालांकि उस दौरान टेक्नोलॉजी उतनी विकसित नहीं थी और कार एक चार्ज में 110 किमी. की रेंज ही देती है लेकिन ये लग्जरी सेडान काफी कम कीमत पर आप खरीद सकते हैं. ई वेरिटो की एक्स शोरूम कीमत 9.46 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि कंपनी अब इसकी टेक्नोलॉजी में बदलाव करने जा रही है और इसकी रेंज बढ़ाने के साथ ही पावर भी बढ़ाने की बात चल रही है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
देश की स्टॉर्टअप PMV Electric ने इसी महीने अपनी ई कार EaS-e को लॉन्च किया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये रखी गई है. ये एक 2 सीटर कार होगी हालांकि पीछे की सीट पर एक एडल्ट के साथ एक बच्चा भी बैठ सकेगा. कार एक फुल चार्ज पर 160 से 180 किमी. की रेंज देगी. इस की कई खासियत हैं. छोटी और स्विफ्ट होने के साथ ही इसमें कई फीचर्स भी हैं. कार में फ्रंट एलईडी बार, एलईडी टेल लाइट, रिमोट पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रिमोट कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और नेविगेशन जैसे फीचर्स हैं. (फोटो साभार PMV)
वहीं मॉरिस गैराज भी अब जल्द ही अपनी नई बजट ई कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने घोषणा की थी कि 2023 में एमजी एयर पर बेस्ड एक ई कार इंडिया में लॉन्च की जाएगी. हालांकि इसकी कीमत और नाम के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भी 10 लाख रुपये के अंदर ही रहेगी. वहीं इस कार की रेंज की बात की जाए तो ये 150 किमी. से 200 किमी. के बीच होगी. कार में कई फीचर्स भी होंगे जो टियागो जैसी ई कारों को कड़ी टक्कर देंगे. (फोटो साभार मनीकंट्रोल)
MP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, प्रश्न-पत्र में हुआ ये बदलाव
TV इंडस्ट्री में चमक बिखेर रही मंडी की ‘चांदनी’, ‘कामना’ शो के लिए दादा साहेब मिला फाल्के अवार्ड
ग्राहकों को बजट में मिलेगा जबरदस्त ऑप्शन! 7,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है Moto का ये स्मार्टफोन
दूसरे पति से प्रेग्नेंट हैं ये अभिनेत्री? PIC देख सवाल पूछ रहे लोग, खास त्यौहार पर लिया भगवान का आशीर्वाद