Pravaig Defy बहुत ही शानदार दिखती है और वर्तमान में भारत में बिक्री पर मौजूद किसी भी अन्य EV से बिल्कुल अलग है. हालांकि यह कुछ रेंज रोवर कारों और Pravaig Extinction Mk1 कॉन्सेप्ट सेडान जैसी दिखती है. प्रावैग डेफाई को 9 रंगों में लॉन्च किया गया है. इसमें एंटी फ्लैश व्हाइट, बोर्डो, हल्दी येलो, सियाचिन ब्लू, लिथियम, मून ग्रे, एब्सोल्यूट जीरो, ग्रीन और एम्परर पर्पल का ऑप्शन है. (फोटो साभार: Pravaig)
नई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV में 90 kWh बैटरी पैक है और इसमें डबल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप मिलता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 402 बीएचपी और 620 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करती है. दावा किया जाता है कि यह 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है. एसयूवी को 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक फास्ट चार्ज किया जा सकता है. (फोटो साभार: Pravaig)
Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV कंपनी के स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनी है. केबिन के अंदर अधिक जगह देने के लिए बैटरी को एसयूवी के बीच में रखा गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, OTA अपडेट समेत कई मॉडर्न और एडवांस फीचर्स मिलते हैं. (फोटो साभार: Pravaig)
'द कपिल शर्मा शो' के कॉमेडियन की नर्क हो गई थी जिंदगी, मां ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर हड़पा बंगला! तबाह हुआ करियर
वेलेंटाइन से पहले खरीद लें वीवो के यह 5जी फोन, फीचर्स भी हैं शानदार, कहीं खत्म न हो जाए स्टॉक
भारत की ये है 10 जगहें, जहां भूतों का है बसेरा! नाम सुनकर कांप जाती है रूह
PHOTO: फेसबुक से दोस्ती, चैटिंग से दिल्लगी, बिहारी छोरे से शादी करने पति को नेपाल छोड़ आ गई पार्वती