Renault Kwid- फ्रांस की एंट्री लेवल हैचबैक कार 49 हजार रूपये तक की बचत की जा सकती है. इसमें 15 हजार रूपये तक का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रूपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा 10 हजार रूपये का लोयल्टी बेनिफिट और 9 हजार रूपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा 12 महीने के लिए 2.2 लाख रुपये लोन पर 3.99 फीसदी ब्याज दर है. इसके अलावा ग्रामीण ग्राहकों के लिए भी इसमें स्पेशल ऑफर है.
Renault Triber- रेनॉल्ट की सब-कॉम्पैक्ट सात-सीटर गाड़ी 39,000 तक के फायदों के साथ उपलब्ध है. इसमें 20 हजार का एक्सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रूपये का लोयल्टी बिन्स शामिल है. इसके अलावा कम्पनी इस गाड़ी पर 9 हजार रूपये तक कॉरपोरेट डिस्काउंट और 5000 रूपये तक के फायदे ग्रामीण कस्टमर्स को दे रही है. इसमें भी 12 महीने के लिए 3.86 लाख रूपये तक के लोन पर 3.99 रूपये ब्याज दर है.
Renault Duster 1.5 Litre- अगर आप इस SUV को खरीदने की योजना बनाते हैं, तो आप 1रूपये तक बचा सकते हैं. इसमें, 50,000 तक का नकद लाभ, 20,000 तक लोयल्टी और 25,000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है. इसके अलावा 30 हजार रूपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ग्रामीण कस्टमर 15 हजार रूपये तक अतिरिक्त बचत कर सकते हैं.
Renault Duster Turbo- रेनॉल्ट डस्टर टर्बो में 45 हजार तक के बेनिफिट हैं और 30 हजार रूपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. इसके अलावा इस SUV में तीन साल के लिए 50 हजार किलोमीटर तक के लिए ईजी केयर पैकेज की सुविधा है और ग्रामीण ग्राहकों के लिए 15 हजार रूपये तक के फायदे हैं.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस