रोल्‍स-रॉयस की सबसे महंगी Boat Tail कार लॉन्च हुई, जानें फीचर्स समेत डिटेल्स

रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) अपनी महंगी लिमोसिन कार की कीमतों को लेकर पहले ही पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन अब इस कंपनी ने जो कार लॉन्‍च की है, वह दुनिया की सबसे महंगी कार है. इस कार का नाम बोट टेल (Boat Tail) है और इसकी कीमत $13 मिलियन है.

01

रोल्स-रॉयस की 4 सीट वाली कंर्वटेबल लग्‍जरी कार में शानदान फीचर्स (Features) के साथ एक इसका हल्‍का और पतला स्‍टीयरिंग व्‍हील भी दिया है.

02

इस कार में शैंपेन के लिए अलग से कूलर दिया गया है. इस डबल शैंपेन कूलर को विशेष रूप से कार मालिक की पसंदीदा आर्मंड डी ब्रिग्नैक की बोतलों को फिट करने के लिए डिजाइन किया गया है. इतना ही नहीं क्रॉकरी, सॉल्‍ट, पेपर ग्राइंडर के लिए भी स्‍पेस दिया गया है.

03

इस कार की सबसे आकर्षक चीज है इसका हाथ से पेंट किया गया नीला बोनट. इसके अलावा इस कार का पीछे का हिस्‍सा किसी लग्‍जरी स्‍पीडबोट जैसा दिखता है. यह खुलने पर तितली के पंखों जैसा नजर आता है.

04

दुनिया की इस सबसे महंगी कार के 3 मॉडल लॉन्‍च किए जाएंगे. इनमें से एक कार म्‍यूजिक इण्‍डस्‍ट्री के एक व्‍यक्ति और उसकी पत्‍नी ने ली है. हालांकि कपल का नाम अब तक गुप्‍त ही रखा गया है.

05

रोल्‍स-रॉयस की यह बोट टेल कार 19 फीट लंबी है. इसका एल्यूमीनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॉर्म फैंटम, कलिनन और न्‍यू घोस्ट मॉडल में भी देखा जा सकता है. साथ ही इसमें लगा इंजन भी इन्‍हीं कारों जैसा 6.75-लीटर वाला V-12 है.

  • 05

    रोल्‍स-रॉयस की सबसे महंगी Boat Tail कार लॉन्च हुई, जानें फीचर्स समेत डिटेल्स

    रोल्स-रॉयस की 4 सीट वाली कंर्वटेबल लग्‍जरी कार में शानदान फीचर्स (Features) के साथ एक इसका हल्‍का और पतला स्‍टीयरिंग व्‍हील भी दिया है.

    MORE
    GALLERIES