Hyundai Grand i10 Nios: हाल ही में ह्युंडई ने अपनी पॉपुलर कार आई 10 निऑस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया. लॉन्च के साथ ही कार काफी पॉपुलर हो गई है. इसकी खास बात ये है कि ये देश की सबसे सस्ती 6 एयरबैग के साथ मौजूद कारों में शामिल हो गई है. 6 एयरबैग कार के टॉपएंड ट्रिम एस्ट्रा के साथ आते हैं. इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 7.93 लाख रुपये एक्स शोरूम पर अवेलेबर है. (फोटो साभार ह्यूंडई)
महिंद्रा कंपनी ग्राहकों की मांग को देखते हुए लगातार कई कारें लॉन्च कर चुकी है. अगर सनरूफ की बात करें तो इस फीचर से लैस Mahindra XUV300 W6 Sunroof NT वर्जन कार है. यह एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल XUV 300: महिंद्रा एक्सयूवी 300 का डब्ल्यू 8 ओ वेरिएंट सब 4 मीटर एसयूवी में सबसे किफायती है. ये भी 6 एयरबैग के साथ ऑफर होता है और इसकी कीमत 12.38 लाख रुपये से शुरू है. (फोटो साभार महिंद्रा)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा