मुंबई. दिवाली के मौके पर देश की बड़ी कार निर्मता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप SUV हैरियर का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 16.50 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ) तय की गई है. हैरियर का CAMO एडिशन XT वेरिएंट मैन्युअल ट्रांसमिशन और XZ वेरिएंट (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) में उपलब्ध होगा. टाटा मोटर्स का कहना है कि हम अपने प्रमुख एसयूवी के हैरियर CAMO संस्करण को पेश करने के लिए खुश हैं.
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कार एसेसीरीज भी लॉन्च की है. इसमें खासतौर पर CAMO ग्राफिक्स, बोनट पर हैरियर शुभंकर, छत की रेलिंग, सामने पार्किंग सेंसर, सूरज छाया, एंटी-स्किड डैश मैट भी शामिल है. टाटा मोटर्स ने कहा कि ये सामान दो पैक विकल्पों में उपलब्ध होंगे. स्टील्थ और स्टील्थ + जिनकी कीमतें 26,999 रुपये हैं.
नई टाटा हैरियर एडिशन XT में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8वीं एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर व्यू कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6 ऑडियो स्पीकर जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे. इस एडिशन में पैनारोमिक सनरूफ के लिए 80 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
नए वेरिएंट में भी 1956cc का 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 170hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. XZ और XZ+ में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा. वहीं, XT और XT+ में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में आएगा.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा