Tata Motors नवंबर 2022 के महीने में 15,800 से अधिक इकाइयों की बिक्री के साथ सूची में सबसे ऊपर है. SUVs ही नहीं, Nexon ने भी पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है. यह Maruti Alto, Maruti Swift, Maruti Wagon R, Dzire, Ertiga, Hyundai Creta, Tata Punch और Maruti Brezza को मात देने में सफल रही है.
टाटा मोटर्स की सबसे छोटी एसयूवी, पंच को देश में कार खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 SUVs की लिस्ट में ये दूसरी Tata SUV है. कंपनी ने नवंबर 2022 में 12,131 पंच सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बेचीं, जिससे यह अपनी श्रेणी में तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया. नए मॉडल ने साल-दर-साल बिक्री में 99 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि इसने पिछले साल इसी महीने में 6,110 यूनिट्स की डिलीवरी की थी.
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!
'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?