Home / Photo Gallery / auto /tata nexon ev max range features new nexon specifications price image best electric car mb...

Photos में देखिए नई Nexon EV Max की खूबसूरती, लग्जरी फीचर्स से लैस है ये SUV

Tata Motors ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Nexon EV का लॉन्ग रेंज वेरिएंट Nexon EV Max को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

01

Nexon EV भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. अब नया वर्जन Nexon EV Max ज्यादा रेंज के साथ आ गया है. यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में Hyundai Kona और MG ZS EV को टक्कर देगी. हालांकि, बिक्री के मामले में ये इन इलेक्ट्रिक कारों से बहुत आगे है.

02

Nexon EV Max में Nexon EV के मुकाबले 30% बड़ा बैटरी पैक दिया गया है. इसमें 40.5 kWh बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 437 किलोमीटर की रेंज देगी. खास बात यह है कि बड़ी बैटरी के बावजूद इसका बूट स्पेस कम नहीं हुआ है, जो पहली की तरह 350 लीटर पर बना हुआ है.

03

Nexon EV Max में में लेदरेट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, हरमन इंफोटेनमेंट, मोड्स के लिए ज्वेलरी डायल नॉब, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

04

Nexon EV Max तीन ड्राइव मोड्स सिटी, स्पोर्ट और इको के साथ आती है. इस मॉडल में एक एक्टिव मोड डिस्प्ले के साथ एक नया ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है. इस कार में एडवांस्ड ZConnect 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है जो 48 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है.

05

सेफ्टी के लिए Nexon EV Max के सभी टायर में डिस्क ब्रेक, ESP, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, डुअल एयरबैग, इमरजेंसी स्टॉप लाइट, रोल ओवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ISOFIX जैसे फीचर्स मिलते हैं. Nexon EV Max भी मल्टी-मोड रीजेनरेशन फंक्शन के साथ आती है.

06

नेक्सॉन ईवी मैक्स काफी हद तक नियमित मॉडल की तरह है, हालांकि, एसयूवी डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट के साथ एक नए स्पेशल इंटेन्सी-टील कलर में आती है. सभी Nexon EV Max वेरिएंट स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल टोन कलर में आएंगे.

07

Nexon EV Max इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ चार्जिंग के दो विकल्प पेश कर रही है स्टैंडर्ड 3.3kWh चार्जर और 7.2kWh एसी फास्ट चार्जर. Nexon EV Max के बैटरी पैक को किसी भी 50 kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

  • 07

    Photos में देखिए नई Nexon EV Max की खूबसूरती, लग्जरी फीचर्स से लैस है ये SUV

    Nexon EV भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. अब नया वर्जन Nexon EV Max ज्यादा रेंज के साथ आ गया है. यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में Hyundai Kona और MG ZS EV को टक्कर देगी. हालांकि, बिक्री के मामले में ये इन इलेक्ट्रिक कारों से बहुत आगे है.

    MORE
    GALLERIES