Home / Photo Gallery / auto /these 3 companies are going to launch 5 cng cars see which is better for you

ये 3 कंपनियां लॉन्च करने जा रही हैं 5 CNG Cars, देखें आपके लिए है कौन सी बेहतर

नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल के दिनों दिन बढ़ती कीमतों के बाद अब लोग ऑल्टरनेट फ्यूल या फिर इलेक्ट्रिक कारों की तरफ अपना रुख करते जा रहे हैं. ऐसे में CNG कारें भी काफी पॉपुलर हो रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए देश में 3 बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब अपने फ्लैगशिप मॉडल्स का सीएनजी वेरिएंट जल्द ही लॉन्च करने जा रही हैं. ये तीन कंपनियां हैं मारुति सुजुकी, टोयोटा और किआ. आइये देखें कौन सी कार आपके लिए होगी बेस्ट...

01

हैचबैक वेरिएंट में पॉपुलर टोयोटा ग्लेंजा का कंपनी अब सीएनजी मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार कार में 1.2 लीटर के सीरीज डुअल जेट और वीवीटी पेट्रोल इंजन हो सकता है. बताया जा रहा है कि ये वेरिएंट पावरफुल होगा और 76.4 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा.

02

किआ कारेंस का सीएनजी वर्जन कुछ समय पहले रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया था. इस वेरिएंट की लंबे समय से चर्चा चल रही है और लोग इसका इंतजार भी कर रहे हैं. कार में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन होगा. हालांकि इसमें ऑटोमैटिक वर्जन लाने की बात नहीं है और ये मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही होगा.

03

कॉम्पेक्ट एसयूवी स्टाइल सोनेट के भी सीएनजी मॉडल की कंपनी ने टेस्टिंग कुछ समय पहले शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस कार को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन होगा और ये 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आएगी. यदि सोनेट को कंपनी इसी साल लॉन्च करती है तो ये किआ की पहली सीएनजी वेरिएंट कार होगी.

04

मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक बलीनो का भी सीएजनजी वेरिएंट जल्द ही लॉन्च होगा. नेक्सा के बैनर पर ये पहली कार होगी जिसका सीएनजी वेरिएंट आएगा. कार में 1.2 लीटर का इंजन होगा और ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी.

  • 04

    ये 3 कंपनियां लॉन्च करने जा रही हैं 5 CNG Cars, देखें आपके लिए है कौन सी बेहतर

    हैचबैक वेरिएंट में पॉपुलर टोयोटा ग्लेंजा का कंपनी अब सीएनजी मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार कार में 1.2 लीटर के सीरीज डुअल जेट और वीवीटी पेट्रोल इंजन हो सकता है. बताया जा रहा है कि ये वेरिएंट पावरफुल होगा और 76.4 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा.

    MORE
    GALLERIES