स्कोडा कंपनी की अधिकतर कारें सड़क पर देखने को मिल जाती है. इसकी लुक और डिजाइन उनके मामले में थोड़ी सी अलग होती है. अगर सेफ्टी की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर स्कोडा कुशॉक है. ग्लोबल NCAP के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्टिंग के दौरान इस कार को एडल्ट के साथी चाइल्ड ऑक्युपेंट स्कोर में सबसे अधिक यानी 5 स्टार रेटिंग मिली है. अगर आप अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान रहते हैं तो इसे मात्र 11.55 लाख रुपये में अपने बना सकते हैं. (फोटो साभार स्कोडा)
फाइव स्टार रेटिंग के साथ ही स्कोडा कुशॉक को फॉक्सवैगन टाइगन सेफ्टी के मामले में टक्कर दे रही है. सिर्फ इतना ही नहीं कीमत की बात करें तो इसमें भी ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलती है. NCAP द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस कार को चाइल्ड और एडल्ट ऑक्युपेंट दोनों में ही फाइव स्टार रेटिंग मिली है. इसकी कीमत की शुरुआत 11.55 लाख रुपये से होती है. वही टॉप वेरिएंट की कीमत 19 लाख रुपये है. (फोटो साभार फॉक्स वैगन)
टाटा कंपनी की न केवल कार बल्कि बस और ट्रक भी सड़कों पर खूब दौड़ती हुई नजर आती है. मजबूती और सेफ्टी की वजह से लोग इसे पहली नजर में ही पसंद कर लेते हैं. सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में यह भी शामिल है. ग्लोबल NCAP द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा पंच को 5 स्टार रेटिंग एडल्ट ऑक्युपेंट में और 4 स्टार रेटिंग चाइल्ड ऑक्युपेंट में मिली है. इसकी कीमत की शुरुआत मात्र 5.82 लाख रुपये से हो जाती है. टॉप वेरिएंट के लिए 9.48 लाख रुपये खर्च करने होंगे. (फोटो साभार टाटा)
सेफ्टी कार की लिस्ट में महिंद्रा भी कहां पीछे रहने वाली है. दमदार इंजन और बड़ी व्हीलबेस की वजह से लोग इस कंपनी की कार को खरीदते हैं. महिंद्रा एक्सयूवी 300 एक सुरक्षित कार है.ग्लोबल NCAP की टेस्टिंग में इसे 4 स्टार स्कोर चाइल्ड ऑक्युपेंट में और 5 स्टार स्कोर एडल्ट ऑक्युपेंट में मिली है. इसकी कीमत 8.42 – 12.38 लाख रुपये है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए महिंद्रा एक्सयूवी 300 में सफर करना पसंद करते हैं. (फोटो साभार महिंद्रा)
सुरक्षा मानकों के हिसाब से टाटा कंपनी की एक और कार इस लिस्ट में शामिल हो गई है. NCAP द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा अल्टरोज को 3 स्टार रेटिंग चाइल्ड ऑक्युपेंट में और 5 स्टार एडल्ट ऑक्युपेंट में मिली है. इसी के साथ ही यह भी सुरक्षित कारों में से एक है. इसे खरीदने के लिए आपको कम से कम 6.20 लाख रुपये खर्च करने होंगे. टॉप वेरिएंट की कीमत लाख रुपये है. (साभार टाटा मोटर्स)
2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...
6 सितारों ने की फ्लॉप फिल्मों से करिअर की शुरुआत, बने बॉक्स ऑफिस के 'बादशाह', चौंका देगा तीसरा नाम
लाल मिर्च या हरी मिर्च, सेहत के लिए कौन सी ज्यादा फायदेमंद? सच जानकर रह जाएंगे हैरान
Motorola का जबरा फोन अब सेल में, मुश्किल है इतने सस्ते दाम में 8GB RAM मिलना, टूट पड़े ग्राहक