मारुति की WagonR देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली सीएनजी कारों में से एक है. 7 लाख रुपये से कम कीमत की श्रेणी वाली ये कार कंपनी के दावे के मुताबिक एक किलोग्राम गैस में 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है. इस हिसाब से दिल्ली से जयपुर का सफर इस कार से 450 रुपये से भी कम में तय किया जा सकता है
हुंडई मोटर्स की ऑरा सेडान श्रेणी में बेस्ट CNG कार है. इसमें कंपनी 1.2 लीटर का bi-fuel इंजन देती है. ये इंजन पेट्रोल और CNG दोनों पर काम करता है. इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 28 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 45 हजार रुपये है.
देश के मिडिल क्लास की हमेशा पहली पसंद रही मारुति की Alto अब कंपनी से ही फैक्ट्री फिटेड CNG मॉडल में आती है. ऑल्टो के बारे में कंपनी का दावा है कि एक किलोग्राम CNG में 31 किलोमीटर से अधिक जा सकती है. इस तरह छोटे-मोटे फैमिली ट्रिप के लिए ये आपकी पहली पसंद हो सकती है. इस कार की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 4 लाख 48 हजार रुपये है.
हुंडई की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली हैचबैक कार सैंट्रो का CNG मॉडल एक किलोग्राम गैस में 30 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देता है. अपनी कीमत के दम पर इस श्रेणी में यह मारुति की वैगनआर और ऑल्टो दोनों को ही कड़ी चुनौती देती है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 5 लाख 48 हजार रुपये है.