Renault Kwid: रेनॉ की हैचबैक कार क्विड दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आती है. क्विड के 1.0 RXL AMT वेरिएंट में 999 cc का इंजन मिलता है. यह कार 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आती है. कार में फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, USB, पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 4.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
Maruti Alto: मारुति सुजुकी अल्टो सबसे सस्ती हैचबैक कारों में से एक है. इस कार में 800 CC का इंजन मिलता है. ये इंजन 40hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. इसकी शुरुआती कीमत 4.66 लाख रुपये है. इस कार में सीएनजी से चलाने पर 31.59 km/kg का माइलेज मिल जाता है.
Hyundai Santro: इस बजट सेगमेंट में यह कार सबसे बेस्ट कार है. कंपनी ने 2018 में इसे बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया था. इस कार की शुरुआती कीमत 4.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. इस बजट हैचबैक में 5 यात्रियों के लिए अच्छा केबिन स्पेस के साथ एक स्टाइलिश रोड प्रेजेंस मिल जाती है. यह कार 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें 20.3 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है.
Datsun Redi-GO: यह हैचबैक कार 6 वेरिएंट में मिलती है. इसमें केवल केवल इंजन का ही ऑप्शन मिलता. लेकिन इसमें आपको दो इंजन का ऑप्शन जरूरत मिलेगा. इस कार में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, LED फ्रंट फॉग लैंप, डिजिटल टेकोमीटर, नया डुअल टोन 14 इंच व्हील कवर्स, कीलेस एंट्री, 8 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 3,97,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Tata Tiago: इस कार को 6 साल पहले लॉन्च किया गया था. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक है. टाटा टियागो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है. CNG ऑप्शन को हाल ही में लॉन्च किया गया है. सेफ्टी के मामले में टाटा टियागो को Global NCAP क्रैश टेस्ट में कार को फोर-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी. हालांकि यह कार 5 लाख के बजट से कुछ ऊपर है, इसके बेस मॉडल को हम 5,37,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
एमपी नगरीय निकाय चुनाव : तस्वीरों में देखिए नगर सरकार चुनने के दिलचस्प नज़ारे
सरकार तक नहीं पहुंचती चट्टानी पानी गांव की आवाज, हर साल खुद बनाते हैं अस्थायी पुल, See Photos
Photos: कौन हैं डॉक्टर गुरप्रीत कौर, जिनसे दूसरी शादी रचाने जा रहे हैं पंजाब के सीएम भगवंत मान?
दरिद्रता से बचने के उपाय, घर से तुरंत हटाएं ये 5 चीजें