पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से हाल के दिनों में CNG कारों की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है. यही वजह है कि Tata Motors, Maruti Suzuki और Toyota जैसे कार निर्माताओं के बीच लोकप्रिय हुई हैं. इस साल भी कई CNG कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है. यहां 2023 में लॉन्च होने वाली टॉप 5 सीएनजी कारों की लिस्ट दी गई है.
Maruti Suzuki Brezza CNG: हाल के दिनों में एक मारुति सुजुकी ब्रेजा को बूट को सीएनजी टैंक के साथ देखे जाने के बाद काफी खबर उड़ी थी कि ब्रेजा को जल्द ही सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, बलेनो और XL-6 के साथ CNG की पेशकश को देखते हुए ब्रेजा का भी सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है. (Maruti Suzuki)
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG: टोयोटा ने पहले ही भारत के लिए हायराइडर सीएनजी के लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. हायराइडर सीएनजी में मारुति सुजुकी से लिया गया 1.5-लीटर इंजन इस्तेमाल होगा, जो XL-6 में मिलता है. (Toyota)
Maruti Suzuki Grand Vitara CNG: उम्मीद है कि टोयोटा के लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी लॉन्च करेगी. ग्रैंड विटारा और हायराइडर का चेसिस और इंजन एक जैसा है. इसलिए उम्मीद है कि मारुति भी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को सीएनजी वर्जन में उतारेगी. (Maruti Suzuki)
Tata Punch CNG: पंच कंपनी के लिए अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. यह भारत में महीने-दर-महीने कार निर्माता के लिए दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला वाहन है. एकमात्र 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसे Tiago और Tigor के साथ साझा किया गया है. उम्मीद है कि टाटा इस कार को भी सीएनजी वर्जन के साथ जल्द ही उतार सकती है. (Tata motors)
Kia Sonet CNG:पिछले साल की शुरुआत में किआ सोनेट सीएनजी को एक सेकेंडरी फ्यूल कैप और सीएनजी स्टिकर के साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया था. अधिक दिलचस्प बात यह है कि देखा गया मॉजल सीएनजी किआ सोनेट जीटी लाइन था, जिसका अर्थ है कि किआ सोनेट का टर्बोचार्ज्ड सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है, जो भारत के लिए पहली बार होगा. (Kia motors)
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त