कभी पायदान पर नंबर एक रहने वाली होंडा सिटी को अब इस लिस्ट में काफी नीचे चली गई है. हालांकि होंडा की अमेज ने इस सूची में दूसरा नंबर लिया है. अमेज की सेल में इस अक्टूबर 80 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़त देखी गई है और इसकी 5,443 युनिट्स सेल हुई हैं. कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.63 लाख से 11.50 लाख रुपये के बीच है. (फोटो साभार होंडा)
कभी सेडान की लिस्ट में टॉप पर रहने वाली होंडा सिटी इस बार पांचवे स्थान पर आ गई है. कार की अक्टूबर में 3,250 यूनिट्स ही सेल हुई हैं. होंडा सिटी की सेल में ये करीब 10 प्रतिशत की गिरावट है. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 11.57 लाख से 15.52 लाख रुपये के बीच है. कार का हाईब्रिड मॉडल जल्द ही कंपनी लॉन्च करने वाली है. (फोटो साभार होंडा)
शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'
Budget 2023: इन 5 वित्त मंत्रियों ने बजट में लगाया शायरी का 'तड़का', किसी ने बताई उम्मीद तो किसी ने कहा आइडिया
IPL में मुरली विजय ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक ऐसा जो कभी नहीं टूट सकता
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात