अगर आप टोयोटा की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चुनिंदा टोयोटा मॉडल्स के लिए वेटिंग पीरियड 12 महीने तक बढ़ा दिया गया है.
Toyota Glanza, Toyota Fortuner और Urban Cruiser Hyryder जैसे मॉडलों पर वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है. हालांकि, वास्तविक वेटिंग पीरियड शहर और डीलर पर भी निर्भर करेगा. Toyota Glanza की वेटिंग सबसे ज्यादा है. (toyota)
Toyota Glanza के MT वेरिएंट आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसी तरह, टोयोटा कैमरी और वेलफायर के खरीदारों को इन मॉडलों की डिलीवरी लेने के लिए 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है. (Toyota)
अगली गाड़ियां टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर हैं. इन दोनों मॉडलों की प्रतीक्षा अवधि तीन महीने तक है. टोयोटा हिलक्स और पेट्रोल से चलने वाली इनोवा क्रिस्टा जैसे अन्य मॉडलों में कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं है. (Toyota)
टोयोटा ने इस साल अर्बन क्रूजर हायराइडर को लॉन्च किया था. यह मॉडल ₹10.48 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आता है जो टॉप-एंड मॉडल के लिए ₹18.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाता है. (Toyota)
खबर है कि टोयोटा ने इस महीने की शुरुआत में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की 900 से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया था. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने फ्रंट सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टर प्लेट असेंबली के संभावित मुद्दे की जांच के लिए कुछ अर्बन क्रूजर इकाइयों रिकॉल किया है. (Toyota)