ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने देश में नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी (Triumph Scrambler 1200 XC) बाइक लॉन्च की है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपये है. यह मॉडर्न क्लासिक स्टाइल वाली ऑफ-रोड बाइक है. इंटरनेशनल मार्केट में नई स्क्रैम्बलर 1200 दो वेरियंट 1200 XC और 1200 XE में उपलब्ध है. हालांकि भारत में कंपनी ने सिर्फ इसका Scrambler 1200 XC वेरिएंट ही लॉन्च किया है.
Triumph Scrambler 1200 XC में 1200 cc का इंजन है. यह इंजन 7,400rpm पर 90hp का पावर और 3,950rpm पर 110Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
बाइक में स्लिप ऐंड असिस्ट क्लच, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें कई राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें रेन, रोड, ऑफ रोड, स्पोर्ट और राइडर मोड शामिल हैं.
Triumph Scrambler 1200 XC में 21-इंच के स्पोक्ड फ्रंट व्हील शॉड के साथ डुअल-स्पोर्ट ट्यूबलेस रबर दिए गए हैं. इसके अलावा फ्रंट में 45mm अपसाइड डाउन फॉर्क्स के साथ 200mm सस्पेंशन ट्रेवल दिए गया गया है. Twin 320mm फ्रंट डिस्क में टॉप-स्पेसिफिकेशन Brembo M50 कैपिलर्स की ग्रिप दी गई है. वहीं, रियर में twin Ohlins शॉक्स के साथ 200mm के सस्पेंशन ट्रेवल दिए गए हैं.
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मॉड्यूल दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए टर्न बाय टर्न नेविगेशन और GoPro के लिए हैंडलबार्स पर स्विचेबल कंट्रोल्स दिए गए हैं.
बाइक की पूरी लाइटिंग एलईडी है. स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी में टीएफटी डिस्प्ले है, जिसमें कई यूनीक फीचर्स हैं.