डिजाइन के मामले में TVS iQube के तीनों मॉडल एक ही तरह के हैं. हालांकि, इन्हें अलग करने के लिए, ST को 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाता है, जिसमें नीला, ग्रे, कॉपर-कांस्य मैट और कोरल सैंड शामिल है. कंपनी ने बेस ट्रिम के ऊपर वैरिएंट-एस और एसटी भी जोड़े हैं, जो ग्राहकों को कई तरह के रंग, फीचर्स, रेंज और यहां तक कि चार्जिंग विकल्प भी प्रदान करते हैं. (News18.com)
TVS अब अपने एक्सेसरी पोर्टेबल चार्जर से कई चार्जिंग विकल्प भी दे रहा है, जिसमें फास्ट चार्जिंग विकल्प भी शामिल है. S और ST वैरिएंट 650W और 950W पोर्टेबल चार्जर के साथ आता है, जो इसे क्रमशः 4.5 घंटे और 3 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. ST ट्रिम में 1.5kW पोर्टेबल फास्ट चार्जर का विकल्प मिलता है. (News18.com)
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!
'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?