ऑटोमोबाइल के शौकीनों के लिए यह साल अब तक रोमांच से भरा रहा है और साल खत्म होने से पहले लग्जरी वाहन निर्माता जैसे बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और अन्य के पास उपभोक्ताओं के लिए और भी सरप्राइज हैं. दिसंबर में बीएमडब्ल्यू XM और X7 समेत चार वाहन लॉन्च करने जा रही है, जबकि इसके मुकाबले वाली लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपने EQB और GLB लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां दिसंबर में आने वाली कारों के कुछ जानकारी दी गई है.
बीएमडब्ल्यू 10 दिसंबर को भारत में एक्स7 एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस साल अप्रैल में प्रदर्शित बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट को एक नए फ्रंट के साथ उतारा गया था, जो ब्रांड के नए स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन को उजागर करती है. (BMW)
अन्य महत्वपूर्ण विशेषताओं की बात करें तो कार में 14.9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. ऑटोमोबाइल कंपनी X7 को भारत में दो इंजन ऑफ्शन xDrive 40i और xDrive 30d में लॉन्च करेगी. (BMW)
लग्जरी वाहन निर्माता कंपनियों में मर्सिडीज-बेंज इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में सबसे आगे है. जर्मन लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी ने पहले ही भारत में EQC और EQS मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. (Mercedes-Benz)
आगामी EQB लाइनअप में सबसे नया मॉडल होगा. Mercedes-Benz EQB में ब्लैंक्ड-ऑफ़ फ्रंट ग्रिल के साथ स्लीक LED हेडलैम्प्स और पीछे की ओर एक फुल-चौड़ाई वाली LED टेल लाइट है. (Mercedes-Benz)
इसके अलावा जर्मन वाहन निर्माता मर्सीडीज GLB SUV लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसे 2 दिसंबर को भारतयी बाजार में उतारा जा सकता है. इसे मैक्सिको से कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जा सकता है. यह कार भारत में कंपनी का दूसरा 7-सीटर मॉडल होगा. इसे एक बल्की डिजाइन भी मिलता है, जो एक प्रभावशाली रोज प्रजेंस के लिए अच्छा है. (Mercedes-Benz)