Home / Photo Gallery / auto /upcoming small cars in india mg air ev to maruti swift

नई कार खरीदने का है प्लान ? भारत में लॉन्च होंगी ये 'छोटी' कारें

भारत जैसे प्राइस सेंसिटिव मार्केट में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और सिट्रोएन जैसे ब्रांड्स हैचबैक कारों पर काफी निवेश कर रहे हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ छोटी हैचबैक कारों के बारे में बताएंगे जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं.

01

भारतीय बाजार में एसयूवी कारों को डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसके बावजूद भारत जैसे प्राइस सेंसिटिव मार्केट में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और सिट्रोएन जैसे ब्रांड्स हैचबैक कारों पर काफी निवेश कर रहे हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ छोटी हैचबैक कारों के बारे में बताएंगे जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं.

02

एमजी एयर ईवी इंडिया के लॉन्च की पुष्टि 2023 की शुरुआत में की गई है. वाहन निर्माता अपनी आगामी 2-डोर इलेक्ट्रिक कार को जनवरी में दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगा. कंपनी का कहना है कि उसकी नई ईवी हाल में लॉन्च हुई टाटा टियागो ईवी हैचबैक से प्रीमियम होगी. इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है.

03

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 2024 में बाजार में लॉन्च होने की सूचना है. यह निश्चित रूप से देश में आने वाली बहुप्रतीक्षित नई छोटी कारों में से एक है. हैचबैक के नए मॉडल का माइलेज ज्यादा होगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 मारुति स्विफ्ट में टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा.

04

Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक को अगले साल मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा. मॉडल वर्तमान में अपने परीक्षण चरण में है और इसके एक परीक्षण खच्चर को हाल ही में कैमरे में कैद किया गया था. नए संस्करण में थोड़ा अलग फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ संशोधित हेडलैंप, अपडेटेड रियर बम्पर और नए डिजाइन वाले टेललैंप होंगे.

05

इससे पहले, नई Citroen C3 EV को 29 सितंबर 2022 को लॉन्च किया जाना था. अनावरण कार्यक्रम अज्ञात कारणों से रद्द कर दिया गया था. अब, हम इसके अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद करते हैं. Citroen C3 EV को 50kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है जो ग्लोबल-स्पेक Peugeot e-208 पर उपलब्ध है. यह 136PS की पावर और 260Nm का टार्क देता है.

  • 05

    नई कार खरीदने का है प्लान ? भारत में लॉन्च होंगी ये 'छोटी' कारें

    भारतीय बाजार में एसयूवी कारों को डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसके बावजूद भारत जैसे प्राइस सेंसिटिव मार्केट में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और सिट्रोएन जैसे ब्रांड्स हैचबैक कारों पर काफी निवेश कर रहे हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ छोटी हैचबैक कारों के बारे में बताएंगे जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं.

    MORE
    GALLERIES